HOTWAV की ओर से नया टैबलेट HOTWAV Pad 8 लॉन्च किया गया है। यह एक हल्के वजन वाला टैबलेट डिवाइस है जिसमें कंपनी ने परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी को एक ही डिवाइस में देने की कोशिश की है, जैसा कि ब्रैंड की ओर से कहा गया है। कंपनी इसकी खरीद के साथ शुरुआत में बड़ा डिस्काउंट भी देने जा रही है। इसमें 10.4 इंच का डिस्प्ले है और इसका वजन केवल 460 ग्राम का है। यानि कि यह एक स्मार्टफोन से सिर्फ थोड़ा ही भारी है। आइए जानते हैं इसके अन्य खास फीचर्स और इसकी कीमत।
HOTWAV Pad 8 price, availability
HOTWAV Pad 8 टैबलेट 12 जून को ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होने वाला है। इसकी पहली 100 यूनिट्स के साथ कंपनी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इसकी
कीमत 139.99 डॉलर (लगभग 11,500 रुपये) है, लेकिन पहली 100 यूनिट्स केवल 99.99 डॉलर (लगभग 8,200 रुपये) में सेल की जाएंगीं। ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 18 जून तक मान्य़ होगा। टैबलेट को
AliExpress से खरीदा जा सकेगा।
HOTWAV Pad 8 specifications
HOTWAV Pad 8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करें तो यह टैबलेट 10.4 इंच के डिस्प्ले साइज में आता है। जिसमें एचडी प्लस पैनल है और यह 2K फुल व्यू डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसका वजन केवल 460 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 7.7mm की है। इसे कैरी करना बहुत आसान है। इसमें SCT606 ऑक्टाकोर चिप लगी है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज को पेअर किया गया है।
डिवाइस में हाईब्रिड सिम स्लॉट मिलता है। इसमें या तो आप 2 सिमकार्ड यूज कर सकते हैं या फिर एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड यूज कर सकते हैं। यानि कि स्टोरेज के साथ कोई टेंशन नहीं होने वाली है। कैमरा पर नजर डालें तो यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट और 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है। बैटरी 7500mAh की दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।