Honor Pad X8 Pro को चीन में तीन रैम और दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। टैबलेट Snapdragon 685 4G SoC पर काम करती है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट के साथ 11.5-इंच TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
Honor Pad X8 Pro में 7,250mAh की बैटरी है। टैबलेट को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Honor Pad X8 Pro की कीमत
चीन में Honor Pad X8 Pro के 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की
कीमत 1,099 चीनी युआन (लगभग 12,500 रुपये), 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः 1,199 चीनी युआन (लगभग 13,700 रुपये), 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,900 रुपये) और 1,599 चीनी युआन (लगभग 18,200 रुपये) है। इसे स्टारी ग्रे, स्काई ब्लू और कोरल पर्पल (चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Honor Pad X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Honor Pad X8 Pro टैबलेट Snapdragon 685 4G चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर चलता है। इसमें 11.5-इंच 2K (2,000 x 1,200 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट सपोर्ट करता है।
फोटो और वीडियो के लिए, ऑनर पैड X8 प्रो में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। हाई क्वालिटी ऑडियो अनुभव के लिए इसमें छह स्पीकर दिए गए हैं।
Pad X8 Pro में USB Type-C पोर्ट के साथ Wi-Fi 5, 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। टैबलेट में एक एंबिएंट लाइट सेंसर, एक एक्सेलेरोमीटर और एक मैग्नेटोमीटर सेंसर भी शामिल है। इसमें 7,250mAh की बैटरी है, हालांकि, चार्जिंग स्पीड का खुलासा होना अभी बाकी है। टैबलेट का माप 267.3x167.4x6.9 मिलीमीटर और वजन 495 ग्राम है।