Blackview रगेड मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने के लिए पॉपुलर है और अब कंपनी ने साइज के हिसाब से अपना सबसे बड़ा टैबलेट, Blackview Tab 18 लॉन्च किया है, जिसकी सबसे बड़ी यूएसपी इसमें शामिल 24GB रैम (12GB फिजिकल + 12GB वर्चुअल) है। इस टैबलेट का स्क्रीन साइट 12-इंच है और यह 2.4K डिस्प्ले के साथ आती है। इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और कंपनी के अनुसार, 17 नवंबर तक इसकी कीमत पर भारी छूट भी दी जा रही है।
Blackview Tab 18 को सीमित समय के लिए 199 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस कीमत का लाभ 17 नवंबर, 2023 तक उठाया जा सकता है। इसे तीन रंगों - ग्लेशियर ब्लू, फिरोजा ग्रीन और स्पेस ग्रे में पेश किया गया है। टैबलेट को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और ना ही कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी है।
खासियतों की बात करें, तो टैबलेट में 12-इंच का 2.4K डिस्प्ले मिलता है, जो TUV SUD Low Blue Light सर्टिफाइड है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.6 प्रतिशत है। इसमें Amazon Kindle के समान रीडिंग मोड भी मिलता है। टैबलेट MediaTek Helio G99 SoC पर काम करता है। इसमें 12GB फिजिकल रैम मिलती है, जिसे स्टोरेज का इस्तेमाल कर 12GB वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है, जिसका मतलब है कि टैबलेट कुल 24GB रैम सपोर्ट करती है। टैबलेट की 256GB स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Blackview का दावा है कि Tab 18 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,800mAh बैटरी मिलती है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि टैबलेट को शून्य से 50 प्रतिशत तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कैमरा की बात करें, तो इसमें Blackview 7.0 एल्गोरिदम के साथ 8MP+16MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें 2-इन-1 ब्लूटूथ मैग्नेटिक कीबोर्ड और मैग्नेटिक S Pen Gen 2 सपोर्ट शामिल है। S Pen 4096 लेवल दबाव संवेदनशीलता के साथ आता है।