सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लोग अक्सर अजब गजब हरकतें नजर आ जाते हैं। इनमें रोड स्टंट्स करने वाले भी शामिल हैं। लेकिन बात जब नियमों की आती है तो ये स्टंट करना महंगा भी पड़ जाता है। YouTube पर वीडियो बनाने वाले एक शख्स को ऐसा ही स्टंट करना महंगा पड़ गया। शख्स ने जन्मदिन पर बीच रोड पर चलती कार की सन रूफ से निकल कर जन्मदिन का जश्न मनाया और वीडियो शूट किया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के पास भी पहुंचा। फिर आगे क्या हुआ, हम आपको बताते हैं।
YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए एक
यूट्यूबर को जन्मदिन पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। हमारी सहयोगी वेबसाइट की
रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस दीक्षित नाम के एक यूट्यूबर ने पिछले साल 16 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया। यह वीडियो गाजियाबाद के पास नेशनल हाईवे का है जो अक्षरधाम से गाजियाबाद की ओर जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कार के सनरूफ में अपने एक अन्य दोस्त के साथ खड़ा हुआ है। बात यहां तक भी ठीक थी। लेकिन उसकी कार के चारों तरफ और भी गाड़ियों का काफिला चल रहा था। ये सभी कारें पूरे रोड को घेरकर चल रही थीं। जिससे रोड पर चलने वाले अन्य व्हीकल्स को भी परेशानी होने लगी। बैकग्राउंड में तेज आवाज में म्यूजिक बजता हुआ भी सुना जा सकता है। लेकिन शख्स और उसके दोस्तों ने दूसरे लोगों को हो रही परेशानी पर कोई ध्यान नहीं और अपना हुड़दंग जारी रखा।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नजर में भी आया और शख्स को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है। इस बारे में पूरी पड़ताल की जा रही है। घटना के समय का अच्छी तरह पता लगाकर, और मामले की पूरी छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।