सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 2012 में @facebook.com ईमेल सर्विस शुरू की थी। फेसबुक की इस सर्विस ने यूजर को बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं किया और 2 साल ही में ही यह सर्विस बंद हो गई। हालांकि, यूजर अभी @facebook.com पर आए मैसेज को दूसरे ईमेल सर्विस पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने अब @facebook.com ईमेल एड्रेस को पूरी तरह से खत्म करने का निर्णय ले लिया है। फेसबुक का कहना है कि 1 मई से @facebook.com ईमेल से मैसेज रीडायरेक्ट नहीं होंगे।
फेसबुक के मुताबिक, ''1 मई 2016 के बाद, आप (username@facebook.com) पर भेजे गए ईमेल को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। कृपया किसी भी सर्विस (जो username@facebook.com पर ईमेल भेजती है) के साथ अपना ईमेल एड्रेस अपडेट कर दें। ''
याद दिला दें, फेसबुक ने 2014 में @facebook.com ईमेल सर्विस बंद कर दी थी। तब कंपनी ने कहा था, ''अधिकतर लोग फेसबुक ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और हम यूजर को बेहतरीन मोबाइल मैसेज अनुभव देने पर अपना ध्यान दे सकते हैं। ''
यूजर @facebook.com ईमेल को डेस्कटॉप पर अपने फेसबुक अकाउंट में सेटिंग > ईमेल > एडिट पर जाकर 'यूज योर फेसबुक ईमेल' को डिसेबल कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में सेटिंग > अकाउंट सेटिंग > जनरल > ईमेल में जाकर 'यूज योर फेसबुक ईमेल' को डिसेबल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।