यह फीचर X पर सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित पोस्ट की पहचान करेगा और यूजर को खास बैज प्रदान करेगा।
Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स के लिए एक रोचक फीचर लेकर आने वाले हैं।
X यूजर्स के लिए खास खबर है। अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपका अकाउंट है, और आपका कोई पोस्ट यहां वायरल हो जाता है तो ऐसे यूजर्स को X की ओर से खास ईनाम दिया जाएगा। Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर रोल आउट किया जाने वाला है जो नम्बर-1 पोस्ट की पहचान करेगा और उस यूजर को एक खास बैज दिया जाएगा। यानी आपका प्रोफाइल X पर अलग से चमकेगा। आइए जानते हैं कैसे पा सकते हैं आप ये खास ईनाम।
Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स के लिए एक रोचक फीचर लेकर आने वाले हैं। यह फीचर यूजर को एक खास बैज से नवाजेगा जिसके बाद एक महीने तक यूजर का प्रोफाइल X पर अलग से चमकेगा। इस नए फीचर को सर्टीफाइड बैंगर्स (Certified Bangers) का नाम दिया गया है। यह फीचर X पर सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित पोस्ट की पहचान करेगा और यूजर को खास बैज प्रदान करेगा। यह 1 महीने तक प्रोफाइल पर दिखाई देगा।
We're testing something new: Certified Bangers.
— Bangers (@Bangers) November 10, 2025
We want to recognize the very best posts that move the timeline, ranked by authentic interactions. If your post is featured, you will get a Certified Banger badge on your profile for the month.
Here are the top 5 Bangers for…
किस तरह के पोस्ट को मिलेगा ईनाम
X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस फीचर की जानकारी दी गई है कि ये किस आधार पर यूजर को दिया जाएगा। सभी तरह की शर्तें यहां पर बताई गई हैं। पोस्ट के अनुसार, किसी यूजर का ऐसा पोस्ट जो अन्य यूजर्स को हंसने, सोचने या उसके बारे में बात करने पर मजबूर करेगा उसे अलग से सिलेक्ट किया जाएगा। कहा गया है कि ऐसे पोस्ट प्लेटफॉर्म पर इंटरेक्शन को बढ़ाएंगे और इसे प्रोमोट करेंगे।
ओरिजनल होना चाहिए पोस्ट
साथ ही बताया गया है कि पोस्ट कैसा होना चाहिए। इस संबंध में शर्त रखी गई है कि पोस्ट यूजर का ओरिजनल होना चाहिए, कहीं से कॉपी न हो। पोस्ट ऐसा हो जो यूजर्स का ध्यान खींचता हो, और कंटेंट असली हो। ऐसे पोस्ट पर मिलने वाले वैरिफाइड इंप्रेशन, लाइक्स, बुकमार्क्स, रीपोस्ट्स और रिप्लाई आदि को देखकर किसी पोस्ट के लिए तय किया जाएगा कि इसे बैज मिलेगा या नहीं। यानी पोस्ट को लेकर कितने इंटरेक्शन हुए, यह सबसे अधिक मायने रखता है।
केवल 5 पोस्ट ही चुने जाएंगे
कंपनी ने कहा है कि हरेक महीने 5 ही ऐसे पोस्ट चुने जाएंगे। यानी सभी को बैज नहीं मिलेगा। इसके लिए यूजर को पोस्ट वायरल करना होगा और अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी। एक बार बैज मिलने के बाद यह 1 महीने तक प्रोफाइल पर दिखाई देता रहेगा। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज से गुजर रहा है। जल्द ही यह प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया जाएगा। यानी क्रिएटर्स के पास मौका है सबसे अलग दिखने का और अपनी एक खास पहचान बनाने का।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन