X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!

यह फीचर X पर सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित पोस्ट की पहचान करेगा और यूजर को खास बैज प्रदान करेगा।

X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!

Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स के लिए एक रोचक फीचर लेकर आने वाले हैं।

ख़ास बातें
  • पोस्ट ऐसा हो जो यूजर्स का ध्यान खींचता हो-X
  • सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित पोस्ट को मिलेगा खास बैज
  • कंपनी ने कहा है कि हरेक महीने 5 ही ऐसे पोस्ट चुने जाएंगे।
विज्ञापन

X यूजर्स के लिए खास खबर है। अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपका अकाउंट है, और आपका कोई पोस्ट यहां वायरल हो जाता है तो ऐसे यूजर्स को X की ओर से खास ईनाम दिया जाएगा। Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर रोल आउट किया जाने वाला है जो नम्बर-1 पोस्ट की पहचान करेगा और उस यूजर को एक खास बैज दिया जाएगा। यानी आपका प्रोफाइल X पर अलग से चमकेगा। आइए जानते हैं कैसे पा सकते हैं आप ये खास ईनाम। 

Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स के लिए एक रोचक फीचर लेकर आने वाले हैं। यह फीचर यूजर को एक खास बैज से नवाजेगा जिसके बाद एक महीने तक यूजर का प्रोफाइल X पर अलग से चमकेगा। इस नए फीचर को सर्टीफाइड बैंगर्स (Certified Bangers) का नाम दिया गया है। यह फीचर X पर सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित पोस्ट की पहचान करेगा और यूजर को खास बैज प्रदान करेगा। यह 1 महीने तक प्रोफाइल पर दिखाई देगा। 

किस तरह के पोस्ट को मिलेगा ईनाम
X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस फीचर की जानकारी दी गई है कि ये किस आधार पर यूजर को दिया जाएगा। सभी तरह की शर्तें यहां पर बताई गई हैं। पोस्ट के अनुसार, किसी यूजर का ऐसा पोस्ट जो अन्य यूजर्स को हंसने, सोचने या उसके बारे में बात करने पर मजबूर करेगा उसे अलग से सिलेक्ट किया जाएगा। कहा गया है कि ऐसे पोस्ट प्लेटफॉर्म पर इंटरेक्शन को बढ़ाएंगे और इसे प्रोमोट करेंगे। 

ओरिजनल होना चाहिए पोस्ट
साथ ही बताया गया है कि पोस्ट कैसा होना चाहिए। इस संबंध में शर्त रखी गई है कि पोस्ट यूजर का ओरिजनल होना चाहिए, कहीं से कॉपी न हो। पोस्ट ऐसा हो जो यूजर्स का ध्यान खींचता हो, और कंटेंट असली हो। ऐसे पोस्ट पर मिलने वाले वैरिफाइड इंप्रेशन, लाइक्स, बुकमार्क्स, रीपोस्ट्स और रिप्लाई आदि को देखकर किसी पोस्ट के लिए तय किया जाएगा कि इसे बैज मिलेगा या नहीं। यानी पोस्ट को लेकर कितने इंटरेक्शन हुए, यह सबसे अधिक मायने रखता है। 

केवल 5 पोस्ट ही चुने जाएंगे
कंपनी ने कहा है कि हरेक महीने 5 ही ऐसे पोस्ट चुने जाएंगे। यानी सभी को बैज नहीं मिलेगा। इसके लिए यूजर को पोस्ट वायरल करना होगा और अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी। एक बार बैज मिलने के बाद यह 1 महीने तक प्रोफाइल पर दिखाई देता रहेगा। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज से गुजर रहा है। जल्द ही यह प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया जाएगा। यानी क्रिएटर्स के पास मौका है सबसे अलग दिखने का और अपनी एक खास पहचान बनाने का। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने iPhone के लिए लॉन्च किया 20 हजार रुपये का अजीबोगरीब कवर, इतना महंगा कौन खरीदेगा?
  2. X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!
  3. Aadhaar कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे करें अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका
  4. 55, 65, 75, 85 इंच बड़े TV किए TCL ने लॉन्च, जानें कीमत
  5. AI सीख लो नहीं तो जाएगी नौकरी! 10 में से 3 कंपनियों ने कस ली कमर, इन डिपार्टमेंट पर गिरेगी गाज
  6. Xbox Cloud Gaming भारत में लॉन्च, टीवी हो या स्मार्टफोन अब बिना कंसोल खेल पाएंगे गेम
  7. iPhone 18 Pro का डिजाइन होगा 17 Pro से काफी अलग, लीक में हुआ खुलासा
  8. अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल
  9. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  10. 100 इंच का बड़ा 4K QLED TV लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »