ट्विटर के सीईओ और सह-संस्थापक जैक डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट मंगलवार की रात कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने इसे बाद में एक आंतरिक चूक करार दिया।
मंगलवार को देर रात डॉर्सी ने
ट्वीट कर कहा, ''अपना ट्विटर अकाउंट सेटअप कर रहा हूं (एक आंतरिक गलती की वजह से अकाउंट बंद हो गया था।''
डॉर्सी के अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करने वाले यूज़र को करीब 15 मिनट तक एक अकाउंट बंद होने का मैसेज देखने को मिला।
सिर्फ कंपनी ही किसी ट्विटर अकाउंट को बंद कर सकती है या फिर यू़ज़र खुद उसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं। ट्विटर ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
यह घटना उस समय हुई है जबकि ट्विटर अपने यूज़र बेस बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है और फायदे के तरीके खोज रही है।
सह-संस्थापक डॉर्सी ने पिछले साल मुख्य कार्यकारी के तौर पर वापसी की थी लेकिन अभी तक कंपनी किसी तरह की बढ़त नहीं देख सकी है।
नौकरियों में कटौती और खराब तिमाही परिणाम के बाद ट्विटर ने इसी महीने चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर एडम बेन के कंपनी छोड़ने की जानकारी दी थी। ख़बर है कि कंपनी खरीदार के लिए कई कंपनियों से बातचीत कर रही है लेकिन अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हो पाई है।
कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों में से 9 प्रतिशत की छंटनी की बात कही थी। और अपने वीडियो ऐप वाइन को बंद करने का फैसला भी किया था।