firecrackers inside movie theater : सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 (Tiger 3) दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। त्योहारों के मौसम में आई फिल्म ने थिएटर्स को पैक किया है, लेकिन महाराष्ट्र के नासिक से आया वीडियो खौफ पैदा करने वाला है। यहां दर्शकों ने एक सिनेमाहॉल के अंदर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखों से जबरदस्त आतिशबाजी कर डाली। मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। सिनेमाहॉल के अंदर पटाखे जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सलमान को भी अपने फैंस से अपील करनी पड़ी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नासिक के मोहन सिनेमा के अंदर पटाखे जलाए गए। यह सब तब हुआ, जब फिल्म में सलमान की एंट्री हुई। बड़ी संख्या में पटाखों के जलने से सिनेमाहॉल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। दर्शक अपनी सीट्स को छोड़कर भागने लगे।
मुमकिन है कि उन्हें चोटें भी आई हों, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म में सलमान की एंट्री होते ही सिनेमाहॉल में आतिशबाजी शुरू हो जाती है। स्क्रीन के ठीक पास पटाखे जलने लगते हैं, जिनकी चिंगारी दूर तक जाती है। पटाखे किसी तय जगह पर नहीं जलते, बल्कि आधे से ज्यादा सिनेमाहॉल को चपेट में ले लेते हैं।
इससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो जाता है। पटाखों की एक लहर खत्म होती है, तो दूसरी बार सीटों के नीचे से आतिशबाजी शुरू हो जाती है। इससे अन्य दर्शकों में दशहत फैल जाती है और वो सीटों को छोड़कर भागने लगते हैं। पटाखों की शोर शांत होते ही सिनेमाहॉल में धुआं छा जाता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाहॉल के मालिक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे कई यूजर्स ने खतरनाक बताया है। सलमान खान को भी प्रतिक्रिया देनी पड़ी है। उन्होंने प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर लिखा कि मैं टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। यह खतरनाक है। खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म को एन्ज्वॉय करें। सेफ रहें।
Tiger 3 Collection : बात करें Tiger 3 के अबतक के कलेक्शन की, तो फिल्म ने 2 दिनों में भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने
आंकड़ों के जरिए बताया है कि फिल्म ने पहले दिन भारत में 44.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो दूसरे दिन बढ़कर 57.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह फिल्म ने 2 दिनों में 104.06 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।