Tiger 3 Box Office Collection Day 2 : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म
टाइगर-3 (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन हासिल किया है। Tiger 3 दिवाली पर रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्मों में एक बन गई है। आंकड़े अनुमान जता रहे हैं कि फिल्म का सेकंड डे कलेक्शन इसे दो दिन में 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बना देगा। टाइगर-3 की कमाई से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट जानते हैं इस रिपोर्ट में।
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की रिपोर्ट के
अनुसार, Tiger 3 ने भारत में पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये (रफ डेटा) की कमाई की है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 43.2 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि तेलेगु वर्जन ने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। तमिल वर्जन ने भी कलेक्शन से करीब 15 लाख रुपये जुटाए हैं। पहले कहा गया था कि फिल्म डे वन पर करीब 40 करोड़ रुपये कमा सकती है।
वहीं, Tiger 3 के Day 2 कलेक्शन की बात की जाए, तो sacnilk का अनुमान है कि यह फिल्म भारत में करीब 13.5 करोड़ रुपये कमा सकती है। यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता।
कलेक्शन की इन आंकड़ों की पुष्टि होती है तो सलमाल की फिल्म महज 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हाफ सेंचुरी लगा लेगी। फिल्म का भारत में कारोबार 58 करोड़ रुपये हो जाएगा। बॉलीवुड में फिल्में, त्योहारों के एक-दो दिन पहले या बाद में रिलीज होती रही हैं, लेकिन दिवाली वाले दिन पहली बार कोई बड़ी फिल्म आई है।
टाइगर-3 को ‘बैंड बाजा बारात' फेम मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है। यशराज फिल्म्स की इस मूवी में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट दिखाई दे रही हैं कैटरीना कैफ। इमराश हाशमी इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं। टाइगर-3 से पहले इस फिल्म के ‘टाइगर' और ‘टाइगर जिंदा है' वर्जन रिलीज हो चुके हैं।