Instagram Reels देखना, बनाना हर किसी को पसंद है। Meta के स्वामित्व वाली Instagram पर रील्स की शुरुआत 2020 में हुई थी। कंपनी ने इसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok के मुकाबले में उतारा था। इन दिनों भारत में हर कोई इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहा है, और देख भी रहा है। लेकिन कई बार आप सोचते होंगे कि किसी रील को दोबारा देखना हो तो उसे डाउनलोड कैसे करें! पहले यूजर्स को इसकी सुविधा नहीं थी। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने रील्स डाउनलोड करने का विकल्प दे दिया है। आइए बताते हैं कैसे आप नीचे दिए आसान स्टेप्स की मदद से इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download an Instagram Reel
इंस्टाग्राम पर रील डाउनलोड करना अब बेहद आसान हो गया है और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले डाउनलोड करने के लिए यूजर को थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी पड़ती थी, जो कि कई बार फोन की सिक्योरिटी के लिए भी सुरक्षित नहीं रहता है।
किसी रील को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड या
iOS फोन पर इंस्टाग्राम खोलें।
जिस भी रील को सेव करना हो, उस पर क्लिक करें, और फिर
Share आइकन पर क्लिक करें।
अब इस रील को अपनी स्टोरी पर एड करने के लिए टैप करें।
अब प्रीव्यू स्क्रीन पर ऊपर देखें, और दाईं तरफ
तीन बिंदु वाले मेन्यु, जो सबसे ऊपर दिया हो, पर क्लिक करें। अब यहां
Save पर क्लिक करें।
अब स्टोरी को
Discard कर दें।
इस तरह से रील को बिना स्टोरी पर लगाए आप सेव कर लेंगे। जब आप इसे सेव कर लेंगे तो इस डाउनलोड की गई रील को अपने कैमरा रोल में खोल कर देख सकते हैं। इस पर इंस्टाग्राम वॉटरमार्क नहीं दिखेगा, यह अकाउंट यूजर नेम यहां दिखाएगा।
फिलहाल, पब्लिक अकाउंट्स से शेयर की जाने वाली रील्स ही डाउनलोड की जा सकती हैं। अगर किसी यूजर का अकाउंट प्राइवेट है तो वहां से रील डाउनलोड नहीं हो पाएगी। इसके साथ ही अगर पब्लिक अकाउंट यूजर ऐप सेटिंग्स में जाकर रील्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन बंद कर देता है, तो भी आप किसी की रील को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।