8 मई रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाएगा। 'मदर्स डे' के मौके पर फेसबुक अब अपने यूजर को एक नया तोहफा देने जा रहा है। फेसबुक टेस्टिंग के तौर पर चुनिंदा देशों में कुछ यूजर पर एक डिजिटल फ्लॉवर ऑफर कर रहा है जो फेसबुक के रिएक्शन में शामिल है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के इस फ्लॉवर को एक फेसबुक प्रतिनिधि और ट्विटर यूजर (वाया नेक्स्टवेब) ने सबसे पहले देखा। उन्होंने ट्वीट किया, ''मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए, हम कुछ चुनिंदा बाजारों में एक फ्लॉवर रिएक्शन को फिलहाल टेस्ट कर रहे हैं।'' कंपनी द्वारा पहली बार इस तरह के अस्थाई रिएक्शन का ऑफर दिया गया है।
फेसबुक द्वारा फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह फ्लॉवर किन-किन देशों में उपलब्ध होगा। लेकिन अमेरिका का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। 'मदर्स डे' के बाद यूजर फ्लॉवर रिएक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन जिस पोस्ट में इस रिेएक्शन का इस्तेमाल किया गया होगा वहां इसे देखा जा सकेगा।
कुछ यूजर ने फेसबुक मैसेंजर के मदर्स डे फीचर की टाइमिंग को लेकर शिकायत की है। कंपनी ने करीब तीन महीने पहले ही लाइक बटन के अलावा
दूसरे रिेएक्शन जारी किए थे। अगर फेसबुक को इस फ्लॉवर रिएक्शन में कामयाबी मिलती है तो फेसबुक यूजर के लिए यह एक मजेदार फीचर साबित हो सकता है। उम्मीद है कि फेसबुक आने वाले समय में कुछ खास मौकों पर 'गूगल डूडल' की तरह अस्थाई रिएक्शन दे सकता है। फेसबुक का यह नया प्रयोग छोटा सा है लेकिन दिल को छू लेने वाला है।
इसके अलावा फेसबुक इस हप्ते मैसेंजर ऐप पर आपको मैसेज को फूलों के साथ सजाने का फीचर भी दे रहा है। जब भी आप मैसेंज को एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर इस्तेमाल करेंगे तो मैसेज कंपोज विंडो के दायीं तरफ नीचे एक फ्लॉवर आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपका अगला मैसेज फूलों से सज जाएगा।
हालांकि, फेसबुक का यह फीचर वेब या फेसबुक के नए विंडोज 10 मैसेंजर ऐप पर उपलब्ध नहीं है। इस नए फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।