फेसबुक ने हाल ही में अपने लाइक आइकन का विस्तार करते हुए पांच नए रिएक्शन इमोजी लॉन्च किए थे। इन इमोजी से यूजर किसी पोस्ट पर लाइक के साथ लव, लाफिंग (हंसना), वाउ, सैड (दुखी) और नारजगी जाहिर कर सकते हैं। लेकिन अब रूडनी फोल्ज़ नाम के एक डेवलेपर ने फेसबुक को पहले से ज्यादा मजेदार बना दिया है।
जी हां,
फेसबुक के इमोजी रिएक्शन के साथ-साथ अब आप नए अवतार जैसे पोकेमोन कैरेक्टर, कनाडा के पीएम, डोनल्ड ट्रंप और अपने खुद के अवतार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोल्ज़ ने इसे रिएक्शन पैक नाम दिया है।
हम आपको बताएंगे कि
क्रोम और
फायरफॉक्स के डेस्कटॉप वर्जन पर आप किस तरह फेसबुक के पुराने रिएक्शन को नए रिएक्शन पैक से बदल सकते हैं।
1- अपने कंप्यूटर पर वेब ब्राउजर (गूगल क्रोम या मोज़िल्ला फायरफॉक्स) खोलें।
2-
फायरफॉक्स या
क्रोम के लिए 'रिएक्शन पैक फॉर फेसबुक' डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
3- रिएक्शन पैक वेबसाइट पर जाएं और फेसबुक के लिए मनचाहे पैक का
चुनाव करें।
4- अब उसी ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट खोलें और रिफ्रेश करें। अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट में ओरिजिनल रिएक्शन इमोजी की जगह इमोजी का नया रिएक्शन पैक दिखेगा।
इस रिेएक्शन पैक को अपने हिसाब से बनाने के लिए आप वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन के मुताबिक रिएक्शन पैक डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन खराब बात यह है कि, ये नए इमोजी कैरेक्टर उन्हीं यूजर को दिखेंगे जिन्होंने इस नए प्लगइन को इंस्टॉल किया है। जिन यूजर के पास यह प्लगइन नहीं है वे डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर ही फेसबुक के रेगुलर इमोजी रिएक्शन ही देख पाएंगे। फिलहाल यह प्लगइन मोबाइल ऐप्लिकेशन वर्जन के लिए भी उपलब्ध नहीं है।