बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी पर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सिक्योरिटीज मार्केट में ट्रेड करने पर बैन लगा दिया है। यह बैन एक्टर समेत उनकी पत्नी मारिया गोरेटी पर भी लगाया गया है। SEBI को शिकायतें मिल रही थीं कि दो कंपनियां शेयरों की कीमतों के साथ हेरा-फेरा कर रही हैं। इनमें शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटिड और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटिड का नाम शामिल पाया गया। कंपनियों पर आरोप है कि इन्वेस्टर्स को यू्-ट्यूब पर भ्रामक विडियो के जरिए गुमराह किया जा रहा था।
SEBI ने
अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 45 लोगों पर सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेड करने पर बैन लगा दिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों के खिलाफ आरोप है कि ये
YouTube पर भ्रामक वीडियो के जरिए साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटिड के शेयरों का प्रमोशन कर रहे थे और निवेशकों को गुमराह किया जा रहा था। आरोप है कि इस तरह के भ्रामक विडियो के जरिए निवेशकों को लगभग 54 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिम ऑर्डर में कहा गया है कि अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी मारिया गोरेटी ने 37.56 लाख रुपये का लाभ इस तरह के भ्रामक वीडियो के जरिए कमाया। इनके साथ इकबाल हसन वारसी का नाम भी लिस्ट में शामिल है जिन्होंने 9.34 लाख रुपये का लाभ कमाया। वहीं, अरशद वारसी ने इस मामले के मीडिया में सामने आने के बाद तुरंत अपनी सफाई भी पेश कर दी। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर तुरंत एक पोस्ट किया और कहा कि उनके फैंस न्यूज़ में छप रही हर बात पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को शेयरों और स्टॉक्स के बारे में जीरो नॉलेज है!
आपको बता दें कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को शिकायतें मिल रही थीं कि शेयरों की कीमतों के साथ हेरा-फेरी की जा रही है। इसके बाद रेगुलेटरी बॉडी ने इसके लिए जांच शुरू की जो कि पिछले साल अप्रैल-सितंबर के दौरान रेगुलेटरी ने कंडक्ट की। सेबी ने इस मामले की पूरी जांच की और पाया कि साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयरों के लिए भ्रामक वीडियो के जरिए इन्वेस्टर्स को लुभाया जा रहा था। कंपनियों के खिलाफ सेबी ने पाया कि अप्रैल और मध्य जुलाई 2022 के दौरान इन कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल आया है। इसी संबंध में यूट्यूब पर गलत जानकारी देने वाले और भ्रामक वीडियो भी अपलोड हुए पाए गए। इसे रेगुलेटरी ने प्रॉहिबिशन ऑफ फ्रॉड्यूलेंट एंड अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिसेज (PFUTP) के प्रावधानों का उल्लंघन बताया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।