अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) अलग-अलग तरीकों से अपनी उपलब्धियों को दिखाती है। इनमें वीडियो का अंदाज सबसे अलग होता है। हाल में हमने एक जूमिंग वीडियो में देखा था कि 50 साल से ज्यादा वक्त के बाद भी चंद्रमा पर इंसान के कदमों के निशान मौजूद हैं। ऐसे ही एक वीडियो कनाडा की स्पेस एजेंसी ने जूमिंग के जरिए दिखाया है कि एक मरता हुआ तारा कितनी दूर स्थित है। इस तारे की तस्वीर हाल ही में रिलीज की गई थी, जिसे अंतरिक्ष में तैनात दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb telescope) ने कैप्चर किया था।
इस वीडियो में जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए एक मरते हुए तारे पर जूम किया गया है। वीडियो से पता चलता है कि कैसे जेम्स वेब टेलीस्कोप ने साउदर्न रिंग नेबुला में स्थित प्लेनेटरी नेबुला ‘NGC 3132' की चमकदार और अभूतपूर्व इमेज को कैप्चर किया है। यह पृथ्वी से 2,000 से ज्यादा प्रकाश वर्ष दूर है। इस वीडियो को कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया। गौरतलब है कि इस टेलीस्कोप से जुड़े प्रोजेक्ट में नासा के साथ कनाडा की स्पेस एजेंसी भी शामिल है।
वीडियो में नासा, ईएसए, सीएसए, एसटीएससीआई और वेब ईआरओ प्रोडक्शन टीम को क्रेडिट देते हुए लिखा है कि यह वीडियो पृथ्वी से 2000 प्रकाश वर्ष दूर साउदर्न रिंग नेबुला की इमेज को प्रकट करने के लिए अंतरिक्ष के जरिए जूम करता है। बताया गया है कि कनाडा के फाइन गाइडेंस सेंसर की मदद से टेलीस्कोप ने अपने टार्गेट पर फोकस किया।
इस तस्वीर को पिछले हफ्ते अन्य तस्वीरों के साथ रिलीज किया गया था। नासा ने इस तस्वीर से यह बताने की कोशिश की है कि जब कोई तारा मरता है तो उसके आसपास का परिदृश्य कैसा होता है। यह तारा पृथ्वी से कितनी दूर है, इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक प्रकाश वर्ष में 5.8 खरब मील होते हैं और यह पृथ्वी से 2 हजार प्रकाश वर्ष दूर है। जेम्स वेब की टीम में शामिल साइंटिस्ट ने कहा था कि भले ही एक तारा मर रहा है, लेकिन यह कई नए तारों की शुरुआत भी है।
तस्वीर को जेम्स वेब टेलीस्कोप के नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा कैप्चर किया गया था। जेम्स वेब टेलीस्कोप का निर्माण एयरोस्पेस दिग्गज नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन कॉर्प द्वारा किया गया था और इसे दिसंबर 2021 में फ्रेंच गयाना से नासा और उसके यूरोपीय और कनाडाई सहयोगियों के लिए अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था। तब से यह टेलीस्कोप वहां खुद को सेटअप कर रहा था। पिछले सप्ताह नासा ने इसके द्वारा ली गईं तस्वीरों की एक सीरीज लॉन्च की थी। जेम्स वेब अब तक का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप है। खगोलविदों को विश्वास है कि यह खोज के एक नए युग की शुरुआत करेगा।