मंगल ग्रह पर दिखे पत्‍थरों के गेट, क्‍या एलियंस का घर है? जानें सच्‍चाई

रिपोर्टों के अनुसार, इस तरह के रॉक फॉर्मेशन गेल क्रेटर रीजन के इतिहास के बारे में ज्‍यादा जानकारी दे सकते हैं।

मंगल ग्रह पर दिखे पत्‍थरों के गेट, क्‍या एलियंस का घर है? जानें सच्‍चाई

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल ग्रह पर भेजा था।

ख़ास बातें
  • साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल ग्रह पर भेजा गया था
  • यह वहां कई तरह की खोजें कर रहा है
  • हाल में भेजी गई एक तस्‍वीर ने पूरी दुनिया को हैरान किया है
विज्ञापन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity rover) को मंगल ग्रह पर भेजा था। यह वहां गेल क्रेटर रीजन में रहकर खोजें कर रहा है। इन्‍हीं खोजों से हमें कई बार हैरान करने वाली तस्‍वीरें मिलती हैं। पिछले दिनों यह रोवर मंगल ग्रह पर एक ‘दरवाजे' तक पहुंचा था, जिसे देखकर ऐसा लगा कि यह एलियंस का दरवाजा है। हाल में इसने एक और इमेज भेजी। इसमें पत्‍थरों के गेट टावरनुमा आकृति में दिखाई दे रहे थे। तस्‍वीर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। सवाल उठा कि क्‍या इसका दूसरी दुनिया से कोई कनेक्‍शन है? हालांकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि ये टावर संभवत: सीमेंट जैसे मटीरियल से बने थे, जो कभी मंगल ग्रह की चट्टान की दरारों को भरते थे। 

रिपोर्टों के अनुसार, इस तरह के रॉक फॉर्मेशन गेल क्रेटर रीजन के इतिहास के बारे में ज्‍यादा जानकारी दे सकते हैं। क्यूरियोसिटी रोवर इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। यह पिछले 10 साल से मंगल ग्रह पर अपने मिशन पर है और गेल क्रेटर रीजन में पहाड़ों पर चढ़ सकता है। यह वहां की जियोलॉजी, इतिहास और वातावरण के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह नासा की मार्स साइंस लेबोरेटरी मिशन का हिस्सा है और मंगल ग्रह पर भेजा गया अबतक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल रोवर है।
रिपोर्टों के अनुसार इस तरह के स्‍ट्रक्‍चर इस ग्रह पर पानी और कार्बनिक पदार्थों के लक्षण दिखाता है। एक्‍स्‍ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ पर रिसर्च करने वाला संगठन, SETI इंस्टिट्यूट ने ट्विटर पर यह तस्‍वीर पब्लिश की है। इस तस्‍वीर में गेल क्रेटर रीजन की उथली रेत और चट्टानों के बीच दो टावर खड़े हुए दिखाई देते हैं। इस तस्‍वीर को क्यूरियोसिटी रोवर पर लगे एक कैमरे से लिया गया है। तस्‍वीर को पिछले हफ्ते NASA और SETI इंस्टिट्यूट के एक्‍सपर्ट ने शेयर किया था। ये संरचनाएं हुडू रॉक से मिलती हैं, जो पृथ्‍वी पर भी पाई जाती हैं।  

इससे पहले भी क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से एक और तस्‍वीर भेजी थी। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मंगल ग्रह की चट्टानों के बीच क्यूरियोसिटी रोवर एक दरवाजे तक पहुंचा है। यह ग्रह के एक जियोलॉजिकल फीचर को दर्शाता है, जिसे ग्रीनह्यू पेडिमेंट (Greenheugh Pediment) के नाम से जाना जाता है। तस्वीर को देखकर कोई भी यह विश्‍वास कर सकता है कि यह मंगल ग्रह पर एक गुप्त गुफा का प्रवेश द्वार है या किसी सुरंग की शुरुआत है, जो दूर तक जाती है। हालांकि यह बात सच्‍चाई से बहुत दूर है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगल ग्रह की चट्टानों में जो ओपनिंग दिखाई देती है, वह भ्रामक हो सकती है। भले ही कुछ लोग किसी प्रवेश द्वार की तरह समझे, पर यह चट्टानों के बीच का एक फर्क है, जो कुछ सेंटीमीटर चौड़ा हो सकता है। खास बात यह है कि तस्‍वीर उस ऑब्‍जेक्‍ट के आकार के बारे में पूरी जानकारी नहीं देती है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Mars, Stone gates, aliens, Curiosity Rover, NASA, SETI
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  2. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  3. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  4. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  5. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  6. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
  7. Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 5000mAh बैटरी, Dimensity 7060 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Pixel 10 सीरीज में नहीं होगी SIM कार्ड ट्रे! जानें कैसे काम करेगा नेटवर्क?
  9. FASTag Annual Pass: कार के लिए 1 रिचार्ज और पूरे 365 दिन की की टेंशन खत्म! यहां से करें एक्टिवेट
  10. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro भारत में लॉन्च, जानें खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »