मंगल ग्रह पर दिखे पत्‍थरों के गेट, क्‍या एलियंस का घर है? जानें सच्‍चाई

रिपोर्टों के अनुसार, इस तरह के रॉक फॉर्मेशन गेल क्रेटर रीजन के इतिहास के बारे में ज्‍यादा जानकारी दे सकते हैं।

मंगल ग्रह पर दिखे पत्‍थरों के गेट, क्‍या एलियंस का घर है? जानें सच्‍चाई

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल ग्रह पर भेजा था।

ख़ास बातें
  • साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल ग्रह पर भेजा गया था
  • यह वहां कई तरह की खोजें कर रहा है
  • हाल में भेजी गई एक तस्‍वीर ने पूरी दुनिया को हैरान किया है
विज्ञापन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने साल 2011 में क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity rover) को मंगल ग्रह पर भेजा था। यह वहां गेल क्रेटर रीजन में रहकर खोजें कर रहा है। इन्‍हीं खोजों से हमें कई बार हैरान करने वाली तस्‍वीरें मिलती हैं। पिछले दिनों यह रोवर मंगल ग्रह पर एक ‘दरवाजे' तक पहुंचा था, जिसे देखकर ऐसा लगा कि यह एलियंस का दरवाजा है। हाल में इसने एक और इमेज भेजी। इसमें पत्‍थरों के गेट टावरनुमा आकृति में दिखाई दे रहे थे। तस्‍वीर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। सवाल उठा कि क्‍या इसका दूसरी दुनिया से कोई कनेक्‍शन है? हालांकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि ये टावर संभवत: सीमेंट जैसे मटीरियल से बने थे, जो कभी मंगल ग्रह की चट्टान की दरारों को भरते थे। 

रिपोर्टों के अनुसार, इस तरह के रॉक फॉर्मेशन गेल क्रेटर रीजन के इतिहास के बारे में ज्‍यादा जानकारी दे सकते हैं। क्यूरियोसिटी रोवर इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। यह पिछले 10 साल से मंगल ग्रह पर अपने मिशन पर है और गेल क्रेटर रीजन में पहाड़ों पर चढ़ सकता है। यह वहां की जियोलॉजी, इतिहास और वातावरण के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह नासा की मार्स साइंस लेबोरेटरी मिशन का हिस्सा है और मंगल ग्रह पर भेजा गया अबतक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल रोवर है।
रिपोर्टों के अनुसार इस तरह के स्‍ट्रक्‍चर इस ग्रह पर पानी और कार्बनिक पदार्थों के लक्षण दिखाता है। एक्‍स्‍ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ पर रिसर्च करने वाला संगठन, SETI इंस्टिट्यूट ने ट्विटर पर यह तस्‍वीर पब्लिश की है। इस तस्‍वीर में गेल क्रेटर रीजन की उथली रेत और चट्टानों के बीच दो टावर खड़े हुए दिखाई देते हैं। इस तस्‍वीर को क्यूरियोसिटी रोवर पर लगे एक कैमरे से लिया गया है। तस्‍वीर को पिछले हफ्ते NASA और SETI इंस्टिट्यूट के एक्‍सपर्ट ने शेयर किया था। ये संरचनाएं हुडू रॉक से मिलती हैं, जो पृथ्‍वी पर भी पाई जाती हैं।  

इससे पहले भी क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से एक और तस्‍वीर भेजी थी। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मंगल ग्रह की चट्टानों के बीच क्यूरियोसिटी रोवर एक दरवाजे तक पहुंचा है। यह ग्रह के एक जियोलॉजिकल फीचर को दर्शाता है, जिसे ग्रीनह्यू पेडिमेंट (Greenheugh Pediment) के नाम से जाना जाता है। तस्वीर को देखकर कोई भी यह विश्‍वास कर सकता है कि यह मंगल ग्रह पर एक गुप्त गुफा का प्रवेश द्वार है या किसी सुरंग की शुरुआत है, जो दूर तक जाती है। हालांकि यह बात सच्‍चाई से बहुत दूर है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगल ग्रह की चट्टानों में जो ओपनिंग दिखाई देती है, वह भ्रामक हो सकती है। भले ही कुछ लोग किसी प्रवेश द्वार की तरह समझे, पर यह चट्टानों के बीच का एक फर्क है, जो कुछ सेंटीमीटर चौड़ा हो सकता है। खास बात यह है कि तस्‍वीर उस ऑब्‍जेक्‍ट के आकार के बारे में पूरी जानकारी नहीं देती है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Mars, Stone gates, aliens, Curiosity Rover, NASA, SETI
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  2. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  3. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  4. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  5. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  6. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  7. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
  8. पहियों पर चलने वाला रोबोट! Unitree ने लॉन्च किया G1-D रोबोट, ऐसे करता है काम
  9. Bitcoin में भारी गिरावट, 96,000 डॉलर से कम हुआ प्राइस
  10. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »