Spacewalk : जब से चीन ने अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन (China Space Station) बनाया है, उसके एस्ट्रोनॉट्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। दो चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में स्पेसवॉक का नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘ये गुआंगफू' और ‘ली गुआंगसू' ने 28 मई को तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong space station) के बाहर लगभग 8.5 घंटे काम किया। दोनों अंतरिक्ष यात्री शेनझोउ 18 (Shenzhou 18) मिशन का हिस्सा हैं। चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले किसी भी चीनी एस्ट्रोनॉट ने इतने समय तक स्पेसवॉक नहीं की थी।
चीन की स्पेस एजेंसी CMSA के ऑफिसर्स ने एक अपडेट में लिखा कि ‘ये' और ‘ली' ने ‘स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष मलबे से बचाने के लिए एक डिवाइस को इंस्टॉल किया। उसका नाम- space debris protection device है। अंतरिक्ष यात्रियों ने वहां मौजूद अन्य इंस्ट्रूमेंट्स की भी चेकिंग की।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले तियांगोंग स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष मलबे के कारण सोलर एैरों को नुकसान पहुंचा था और आंशिक रूप से पावर सप्लाई में रुकावट आई थी।
इससे निपटने के लिए ये और ली ने स्पेसवॉक करते हुए एक डिवाइस को इंस्टॉल किया। यह ‘ली' की पहली और ‘ये' की दूसरी स्पेसवॉक थी। मिशन के तीसरे मेंबर ‘ली कांग' ने तियांगोंग स्पेस स्टेशन में रहते हुए मिशन में मदद की और एस्ट्रोनॉट्स की गतिविधियों पर नजर रखी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने अबतक कुल 16 स्पेसवॉक की हैं। पहली स्पेसवॉक 27 सितंबर 2008 को हुई थी, जोकि 20 मिनट की थी। शेनझोउ 18 मिशन की यह पहली स्पेसवॉक है। मिशन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इससे पिछले मिशन शेनझोउ 17 में भी दो स्पेसवॉक हुई थीं।
चीन का स्पेस स्टेशन पृथ्वी से 340 से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। साल 2021 में पहली बार तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल पहुंचा था, जिसने वहां 90 दिन बिताए थे। हालांकि तब स्पेस स्टेशन का पहला भाग पूरा हुआ था। स्पेस स्टेशन की दूसरी और तीसरी यूनिट्स को पिछले साल और इस साल लॉन्च किया गया।