झारखंड के घाटशिला कॉलेज में सोमवार को हुए एक वाकये ने हैरान कर दिया। वहां एक साइंस प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए रॉकेट को जब स्टूडेंट्स ने दिखाना शुरू किया, तो उसमें विस्फोट हो गया। अचानक विस्फोट से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में 11 स्टूडेंट्स को हल्की चोटें आई हैं। सभी स्टूडेंट्स को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रॉकेट में हुआ विस्फोट कम तीव्रता का था, जिस वजह से कोई बड़ी दुघर्टना नहीं हुई। रॉकेट विस्फोट से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जो दिखाता है कि स्टूडेंट्स रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहे हैं और तभी उसमें विस्फोट हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स और एएनआई की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो के अनुसार, यह रॉकेट फिजिक्स डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने तैयार किया था। रॉकेट को पहले टेस्ट कर लिया गया था। टेस्ट सफल होने के बाद उसे प्रदर्शनी में दिखाने के लिए लाया गया था।
जिस समय रॉकेट का परीक्षण किए जाने की तैयारी चल रही थी, मौके पर स्टूडेंट्स, टीचर और गेस्ट मौजूद थे। स्टूडेंट्स ने उन्हें बताया था कि रॉकेट उड़कर ऊपर फटता भी है। रॉकेट को एक खुली जगह में लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तभी एक गलती हो गई। एक अन्य बच्चे ने उड़ने के बजाए रॉकेट फटने वाला बटन दबा दिया। इस कारण रॉकेट वहीं पर फट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद बच्चों को चोटें आई हैं।
स्कूल से जुड़े लोगों ने बताया कि घटना में 11 बच्चों को चोट लगी गई है, लेकिन किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। हालांकि वीडियो हैरान करता है, क्योंकि अगर यह विस्फोट ज्यादा तीव्रता का होता, तो गंभीर नुकसान भी हो सकता था। हादसे के बाद बच्चे डर गए। पैरंट्स भी घबरा गए। हालांकि टीचर्स ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की।