Netflix यूजर्स को जल्द सिर्फ सीरीज और फिल्मों का ही मजा नहीं मिलेगा, बल्कि वो रॉकेट लॉन्च और स्पेसवॉक जैसी रियल स्पेस एक्शन को भी लाइव देख सकेंगे और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। NASA ने हाल ही में ऐलान किया है कि उनकी NASA+ स्ट्रीमिंग सर्विस का कंटेंट अब Netflix पर भी फ्री में देखा जा सकेगा।
NASA+ पहले से ही एक फ्री, एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो NASA की वेबसाइट और ऐप्स पर मौजूद है। लेकिन अब इसकी पहुंच और भी बड़ी होने जा रही है, क्योंकि Netflix ने इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ने का फैसला लिया है। मतलब ये कि आप अब अपने Netflix ऐप पर बैठे-बैठे लाइव स्पेस इवेंट्स जैसे कि रॉकेट लॉन्च, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसवॉक, धरती के लाइव व्यू और बहुत कुछ देख सकेंगे।
Netflix के
मुताबिक, इस पार्टनरशिप का मकसद यंग ऑडियंस को स्पेस टेक्नोलॉजी और साइंस के करीब लाना है। NASA के कई इवेंट्स जैसे कि Progress 92 Cargo Ship का लॉन्च (3 जुलाई) और डॉकिंग (5 जुलाई) को लेकर टाइम टेबल पहले ही तैयार है। आने वाले समय में और भी स्पेस मिशन Netflix पर लाइव दिखाए जाएंगे।
इंटरनेट पर पहले से ही चर्चा है कि यह पार्टनरशिप स्पेस कंटेंट के लिए एक नया युग शुरू कर सकती है। Netflix इससे पहले स्टैंडअप कॉमेडी और WWE जैसे लाइव इवेंट्स दिखा चुका है, लेकिन यह पहला मौका है जब कंपनी रियल स्पेस मिशन को अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सब कुछ आपके Netflix सब्सक्रिप्शन के अंदर ही शामिल है, अलग से कोई पेमेंट नहीं देनी होगी।