अंतरिक्ष में तैनात अबतक की सबसे बड़ी दूरबीन ‘जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप' (James Webb Space Telescope (JWST) ब्रह्मांड को टटोल रहा है। जब से इसने तस्वीरों को क्लिक करना शुरू किया है, हम अंतरिक्ष को नए नजरिए से देख रहे हैं। इस दफा जेम्स वेब ने बृहस्पति पर ‘नजर' डाली है। टेलीस्कोप ने हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह को इस अंदाज में दिखाया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। रंग-बिरंगा बृहस्पति! है ना दिलचस्प? खास बात यह है कि जेम्स वेब ने बृहस्पति की इन तस्वीरों को पिछले महीने कैप्चर किया था और हमने आपको वो तस्वीर दिखाई थी। बृहस्पति की खूबियों को अलग-अलग दर्शाने के लिए इस बार इन्फ्रारेड इमेजेस को आर्टिफिशियली कलर किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में बृहस्पति के चारों ओर औरोरा (auroras), बड़े तूफान और रिंग्स दिखाई देती हैं, जिन्हें खगोलविदों ने ‘अविश्वसनीय' कहा है। प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने वाले कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्लेनेटरी एस्ट्रोनॉमर “इमके डी पाटर' ने कहा कि हमने कभी भी
बृहस्पति को इस तरह नहीं देखा है। यह सब काफी अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि हमने वास्तव में उम्मीद नहीं की थी यह इतना बेहतरीन दिखेगा।
नासा ने कहा कि बृहस्पति का स्टैडअलोन व्यू टेलीस्कोप से ली गईं कई इमेजेस को मिलाकर बनाया गया। इमसें दिखाई दे रहा औरोरा बृहस्पति के उत्तरी और दक्षिणी दोनों ध्रुवों के ऊपर ऊंचाई तक फैला हुआ है। जबकि एक बड़ा तूफान जो पृथ्वी को निगल सकता है, उसे सफेद दर्शाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह सूर्य की रोशनी को बहुत ज्यादा रिफ्लेक्ट करता था।
तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप हमारे सौर मंडल से जुड़ीं रिसर्च में काफी मददगार होगा। यह पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाले एस्टरॉयड को भी ट्रैक कर सकता है। खगोलविदों को उम्मीद है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ऐसी खोज कर सकता है जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती। 10 अरब डॉलर की लागत से तैयार किए गए इस टेलीस्कोप को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीय स्पेस एजेंसी और कनाडा स्पेस एजेंसी मिलकर संभाल रहे हैं। इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। टेलीस्कोप ने इस साल जून तक खुद को अंतरिक्ष में सेटअप किया और फिर अंतरिक्ष की पहली तस्वीर खींचकर दुनिया को हैरान कर दिया था।