• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • चांद पर दौड़ लगाएगी यह गाड़ी! किसने बनाई? नाम खूबियां क्‍या हैं? सब जान लें

चांद पर दौड़ लगाएगी यह गाड़ी! किसने बनाई? नाम-खूबियां क्‍या हैं? सब जान लें

अमेरिकी कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स जिस तरह की गाड़ी को चांद पर दौड़ाना चाहती है, उसकी एक झलक गुरुवार को सामने आई।

चांद पर दौड़ लगाएगी यह गाड़ी! किसने बनाई? नाम-खूबियां क्‍या हैं? सब जान लें

Photo Credit: space.com

यह 108 फुट लंबे ट्रेलर को खींच सकता है। इसकी स्‍पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।

ख़ास बातें
  • अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया मून रेसर का मॉडल
  • ऐसी ही गाड़ी चांद पर करेगी चहलकदमी
  • आर्टिमिस मिशन का हिस्‍सा बन सकता है मून रेसर
विज्ञापन
चांद पर दोबारा से इंसान को भेजने की योजनाएं अब जमीन पर उतरने लगी हैं। तमाम देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं। उन्‍होंने प्राइवेट पार्टनर्स भी जुटाए हैं, जिन्‍हें अलग-अलग काम दिए गए हैं। अमेरिकी अंत‍रिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) की तैयारी बाकी देशों से थोड़ा आगे नजर आती है। उससे जुड़ी एक अमेरिकी कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स (Intuitive Machines) जिस तरह की गाड़ी को चांद पर दौड़ाना चाहती है, उसकी एक झलक गुरुवार को सामने आई। यह एक डेमो यूनिट है यानी असल गाड़ी में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है। 

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने रीयूजेबल ऑटोनॉमस क्रूड एक्सप्लोरेशन रोवर को ह्यूस्‍टन स्थित स्‍पेस सेंटर में पार्किंग में दिखाया। इसे मून रेसर भी कहा जा रहा है। यह एक इलेक्‍ट्र‍िक रोवर है, जिसे रौश (Roush) ने तैयार किया है। शुक्रवार को यह रोवर नासा के जॉनसन स्‍पेस सेंटर के विजिटर सेंटर में दिखाया जाना था। इंट्यूटिव मशीन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ट्रेंट मार्टिन ने नासा के अधिकारियों, इंडस्‍ट्री पार्टनर्स और प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हम इसे आपके सामने प्रदर्शित करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 
 

पहले धरती पर किया जाएगा टेस्‍ट 

चांद पर भेजने से पहले मून रेसर को धरती पर टेस्‍ट किया जाएगा। एरिजोना के मेटियोर क्रेटर पर वीकल को टेस्‍ट किया जाएगा। वहां वैज्ञानिकों ने इस तरह का वातावरण बनाया है जैसा चंद्रमा पर है। 
 

चांद पर लैंडर उतार चुकी है कंपनी 

इंट्यूटिव मशीन्स ने अमेरिका को इस साल सेलिब्रेट करने का मौका दिया था, जब उसका लैंडर सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतरा था। यह दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बन गई थी, जिसके लैंडर ने चांद पर लैंडिंग की थी। 
 

मून रेसर की प्रमुख खूबियां 

14 फुट लंबा, 8.5 फुट ऊंचा और 12 फुट चौड़ा मून रेसर काफी पावरफुल है। यह 108 फुट लंबे ट्रेलर को खींच सकता है। इसकी स्‍पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। यह 20 डिग्री की ढलानों में भी चल सकता है और एक फुट ऊंची चुनौती से पार पा सकता है। 

हालांकि इंट्यूटिव मशीन्स अकेली नहीं है, तो ऐसे वीकल पर काम कर रही है। जापान की स्‍पेस एजेंसी जाक्‍सा (Jaxa) भी टोयोटा के साथ मिलकर एक वीकल डेवलप कर रही है, जिसे 2031 तक चांद पर भेजा जा सकता है। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone न खरीदें ऐसे यूजर्स! ये रहे 3 बड़े कारण
  2. WhatsApp पर लाइव लोकेशन को अपने मुताबिक ऐसे बदलें!
  3. जमीन खरीदने से पहले ऐसे चेक करें बेचने वाला उसका मालिक है या नहीं, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  4. Instagram का यह फीचर होने जा रहा बंद, पोस्ट और रील में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
  5. Airtel ने Rs 509 से शुरू होने वाले नए कॉलिंग, SMS प्लान किए पेश
  6. BSNL को 4G में देरी से हो रहा रेवेन्यू का नुकसान, सरकार ने दी जानकारी
  7. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार! 2 लाख से ज्यादा गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड
  8. Samsung का मजबूत फोन Galaxy XCover 7 Pro 6GB रैम, Snapdragon चिप से होगा लैस! फीचर्स का खुलासा
  9. Xgimi लाई 70 इंच की पोर्टेबल स्क्रीन, आउटडोर में देगी सिनेमा जैसा मजा! जानें कीमत
  10. Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 लॉन्च हुआ 16 लीटर कैपिसिटी, Bluetooth 4.2 के साथ, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »