चीन में 630 फीट गहरे सिंकहोल के नीचे मिला विशाल जंगल

चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग ऑटोनॉमस रीजन की लेये काउंटी में इस जंगल की खोज की गई है।

चीन में 630 फीट गहरे सिंकहोल के नीचे मिला विशाल जंगल

Photo Credit: livescience.com

इन गुफाओं में ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्‍हें अभी तक साइंस ने भी रिपोर्ट नहीं किया है।

ख़ास बातें
  • सिंकहोल के अंदर 40 मीटर ऊंचे पेड़ मिले
  • ये पेड़ सूर्य की रोशनी के लिए शाखाओं का इस्‍तेमाल कर रहे थे
  • गुआंग्शी ज़ुआंग ऑटोनॉमस रीजन की लेये काउंटी में मिला जंगल
विज्ञापन
ये दुनिया अनग‍िनत रहस्‍यों से भरी है, जहां हर रोज कुछ ना कुछ खोज के रूप में हमें हैरान करता है। अब चीन में वैज्ञानिकों की टीम ने विशाल सिंकहोल की खोज की है, जिसके नीचे जंगल है। रिपोर्टों के अनुसार, यह सिंकहोल 630 फीट (192 मीटर) गहरा है। वैज्ञानिकों की एक टीम इस सिंकहोल के अंदर दाखिल हुई और वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। उन्‍हें खाई में तीन एंट्री पॉइंट मिले। इसके साथ ही करीब 40 मीटर ऊंचे पेड़ दिखे। सूर्य की रोशनी हासिल करने के लिए ये पेड़ अपनी लंबी शाखाओं की मदद लेते हैं। चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग ऑटोनॉमस रीजन की लेये काउंटी में इन पेड़ों और जंगल की खोज की गई है। माना जा रहा है कि इनमें ऐसी प्रजातियां भी हो सकती हैं, जिन्हें अभी तक खोजा नहीं गया है।

सिंकहोल का निर्माण एसिडिक वर्षा जल की वजह से होता है। इसकी वजह से मिट्टी अपनी जगह से हटने लगती है और वहां छेद होने लग जाता है। ये छेद काफी बड़े हो जाते हैं, तो आसपास की मिट्टी और पत्‍थरों को ढहा देते हैं, जिससे एक सिंकहोल बन जाता है।

livescience की रिपोर्ट के अनुसार, सिंकहोल के अंदर तीन प्रवेश द्वारा मिले। ये 1,004 फीट लंबे और 492 फीट चौड़े हैं। इसके बाद वैज्ञानिकों की एक टीम सिंकहोल में दाखिल हुई, जहां उन्होंने 131 फीट ऊंचे यानी करीब 40 मीटर ऊंचाई वाले पुराने पेड़ दिखाई दिए, जो सूर्य की रोशनी खींचने के लिए अपनी शाखाओं को इस्‍तेमाल कर रहे थे। गौरतलब है कि चीन के दक्षिणी इलाकों में गुफाएं, सिंकहोल्स काफी पाए जाते हैं। कई सिंकहोल तो काफी छोटे भी होते हैं, महज एक मीटर साइज के। ऐसा ही कुछ गुफा के एंट्रेस में भी होता है, लेकिन अंदर जाने पर बहुत कुछ सामने आता है। दुनिया के बाकी इलाकों में भी ये देखने को मिलते हैं, लेकिन वहां कुछ बहुत खास नहीं पाया जाता। 

वैज्ञानिकों की टीम को लीड कर रहे चेन लिक्सिन ने कहा है कि इन गुफाओं में ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्‍हें अभी तक साइंस ने भी रिपोर्ट नहीं किया है। वैज्ञानिक इस खोज को खंगाल रहे हैं, ताकि नई जानकारियां सामने लाई जा सकें। 

वैज्ञानिकों का मानना है कि सिंकहोल और गुफाओं ने पूर्व में जीवन के लिए शरण देने का काम भी किया है और ये पानी का बेहतर सोर्स होते हैं, जो अरबों की आबादी की प्‍यास बुझा रहे हैं। अकेले अमेरिका में पीने के लिए इस्‍तेमाल किए जाने वाले लगभग 40 फीसदी ग्राउंड वॉटर का सोर्स सिंकहोल और गुफाएं हैं। हालांकि इंसानी दखल बढ़ने से यहां भी प्रदूषण बढ़ सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Sinkhole, China, Forest, new forest, 630 feet sinkhole, Cave
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava O2 : लावा का ‘सस्‍ता’ फोन 22 मार्च को होगा लॉन्‍च, जानें सभी फीचर्स
  2. Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं एडवांस्ड AI फीचर्स
  3. Xiaomi ला रही बच्‍चों के लिए स्‍मार्टवॉच, Mitu Kids Smartwatch 7X में होंगी ये खूबियां, जानें
  4. Realme Narzo 70 Pro 5G स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, जानें प्राइस
  5. OnePlus Nord CE 4 लॉन्‍च से 12 दिन पहले दिखा गीकबेंच पर! क्‍या होगा खास? जानें
  6. Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  7. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  8. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  9. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »