क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के फाउंडर और चीनी टेक आंत्रप्रेन्योर ‘जस्टिन सन' Justin Sun साल 2022 में ब्लू ओरिजिन Blue Origin's के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे। ब्लू ओरिजिन, अरबपति जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली कंपनी है। रॉयटर्स के मुताबिक, अपनी इस उड़ान में जस्टिन, पांच और चालक दल के मेंबर्स को आमंत्रित करेंगे। जस्टिन ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि वह अंतरिक्ष की यात्रा करने जा रहे लोगों की एक छोटी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जस्टिन सन ने बताया कि वह वही गुमनाम शख्स हैं, जिसने जुलाई में ब्लू ओरिजिन के पहले क्रू मिशन में शामिल होने के लिए 28 मिलियन डॉलर (लगभग 210 करोड़ रुपये) का भुगतान किया था।
जस्टिन सन ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने छह महीने पहले नीलामी जीती थी, लेकिन लॉन्च से चूक गया। हालांकि इसने अंतरिक्ष के लिए मेरे प्यार को नहीं रोका।'
‘मैं इस खबर की घोषणा करने और पांच और वॉरियर्स के साथ अंतरिक्ष में यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि अंतरिक्ष सभी का है!'
जस्टिन सन ने कहा कि आने वाले महीनों में वह जिन पांच लोगों को नॉमिनेट करेंगे, उनमें TRON DAO कम्युनिटी के मेंबर, कुछ क्रिप्टोकरेंसी के पुराने होल्डर्स व फैशन, टेक्नॉलजी और आंत्रप्रेन्योरशिप के बाकी लीडर्स शामिल हो सकते हैं।
हाल ही में जापानी अरबपति युसाकु मेजावा अंतरिक्ष में 12 दिनों की यात्रा के बाद पृथ्वी पर लौटे हैं। मेजावा उन अतंरिक्ष यात्रियों में से हैं, जिन्होंने बेजोस, रिचर्ड ब्रैनसन और एलन मस्क जैसे अरबपतियों की कर्मशल स्पेस ट्रैवल कंपनियों के जरिए अंतरिक्ष की सैर की है।
युसाकु मेजावा की यह यात्रा उस अभ्यास का हिस्सा थी, जिसके तहत साल 2023 में उन्हें एलन मस्क के स्पेसएक्स SpaceX के साथ चंद्रमा के चारों ओर एक प्लान ट्रिप पर जाना है। 46 साल के फैशन मैग्नेट और आर्ट कलेक्टर मेजावा ने 8 दिसंबर को कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से अपने असिस्टेंट योजो हिरानो Yozo Hirano और रूस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर मिसुरकिन cosmonaut Alexander Misurkin के साथ यात्रा शुरू की थी।
मूल रूप से चीन के रहने वाले जस्टिन सन को पिछले हफ्ते जिनेवा में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में ग्रेनेडा Grenada's का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वह अपनी अंतरिक्ष यात्रा में कैरेबियाई देश का झंडा ले जाएंगे।
जस्टिन सन ने क्रिप्टोकरेंसी पर लिए गए अपने कदम से लोकप्रियता पाई थी। 2019 में वॉरेन बफेट के साथ लंच के लिए लगभग 4.6 मिलियन डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) की नीलामी जीतकर भी वह सुर्खियों में रह चुके हैं।