UFO यानी ‘अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' दुनियाभर के देशों के लिए रहस्य बने हुए हैं। इन पर सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिका में होती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने तो एक जांच भी शुरू की है, जिसमें वह UFO से जुड़े दावों की हकीकत का पता लगा रही है। ऐसे करीब 143 मामलों की जांच जारी है, जिनमें सैन्य विमानों और UFO या UAP (अनआइडेंटिफाइड एरियन फिनॉमिना) यानी अज्ञात हवाई घटनाओं का नजदीकी आमना-सामना हुआ है। लेकिन इस जांच की प्रगति से एक अमेरिकी सांसद संतुष्ट नहीं हैं। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टिम बर्चेट (Tim Burchett) ने कहा है कि इस जांच को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इससे पहले कि पृथ्वी पर कोई विमान UFO से टकराए, जांच को तेज किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा कुछ होगा, लेकिन कबतक यह निश्चित नहीं है।
57 साल के टिम ने अमेरिकी सरकार से UFO देखे जाने और टॉप गन पायलटों के सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का आह्वान किया है। डेली स्टार की
रिपोर्ट के अनुसार, टिम ने इस बात पर निराशा जताई कि साल 2004 के बाद से अब तक रिपोर्ट किए गए 144 मामलों में जांच धीमी है।
उन्होंने दावा किया कि सच्चाई की खोज में पारदर्शिता की कमी के कारण परेशानी आ रही है। यह न केवल जनता के लिए अनुचित है बल्कि हमारे पायलटों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत से मिलिट्री पायलटों ने यूएपी के नजदीक आने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि एक मामले में तो विमान एक UAP के साथ टकराने के बेहद करीब पहुंच गया था।
उन्होंने कहा कि इन चेतावनियों और रिपोर्टों के बावजूद साल 2019 तक एक स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई रिपोर्टों के बावजूद दशकों से इस विषय पर आश्चर्यजनक रूप से चुप है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस ने UFO पर अपनी पहली सुनवाई की थी। सुनवाई में एक वीडियो ने काफी चर्चा बटोरी थी, जिसे एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट ने शूट किया था। वीडियो में UFO दिखाई दे रहा था। वह ऑब्जेक्ट कुछ समय में ही प्रशांत महासागर की ओर उड़ गया और फिर समुद्र की सतह के नीचे गायब हो गया था।
इसके बाद जून में नासा ने घोषणा की थी कि वह ‘अज्ञात हवाई घटना' की जांच के लिए एक टीम बना रहा है। अपनी रिपोर्ट तैयार करने से पहले टीम सबूतों की जांच करने में 9 महीने बिताएगी।