• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • 420 करोड़ रुपये का टिकट लेकर अंतरिक्ष की सैर पर गए तीन बिजनेसमैन लौटे पृथ्‍वी पर

420 करोड़ रुपये का टिकट लेकर अंतरिक्ष की सैर पर गए तीन बिजनेसमैन लौटे पृथ्‍वी पर

अमेरिकी कंपनी Axiom Space के इस मिशन में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी भूमिका निभाई है।

420 करोड़ रुपये का टिकट लेकर अंतरिक्ष की सैर पर गए तीन बिजनेसमैन लौटे पृथ्‍वी पर

Photo Credit: Twitter/Axicom Space

अंतरिक्ष यात्रियों के स्‍पेसशिप ने 17,500 मील प्रति घंटे (28,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से वातावरण में दोबारा प्रवेश किया।

ख़ास बातें
  • Axiom Space ने इस मिशन के लिए स्‍पेसएक्‍स और नासा को पैसा दिया
  • इसके बदले अंतरिक्ष यात्रा पर गए लोगों से पैसे लिए गए
  • कमर्शल स्‍पेस की दुनिया में यह प्रयोग आने वाले दिनों में और सफल होगा
विज्ञापन
दुनिया के पहले प्राइवेट मिशन के तहत इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) पर गए तीन अमीर बिजनेसमैन और नासा के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री करीब दो सप्‍ताह बाद सोमवार को पृथ्‍वी पर वापस लौट आए। उन्‍होंने अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर लैंडिंग की। अमेरिकी कंपनी Axiom Space के इस मिशन में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी भूमिका निभाई थी। इस मिशन को पहले ही पृथ्‍वी पर लैंड करना था, लेकिन मौसमी बाधाओं के चलते देरी हुई। आखिरकार चार विशाल पैराशूट पर सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर सफल लैंडिंग कर ली। 

अंतरिक्ष यात्रियों के स्‍पेसशिप ने 17,500 मील प्रति घंटे (28,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से वातावरण में दोबारा प्रवेश किया। इस वजह से स्‍पेसशिप पर आए निशानों के चलते इस ‘टोस्टेड मार्शमैलो' कहकर पुकारा गया। एक न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिओम स्पेस के ऑपरेशंस डायरेक्‍टर, डेरेक हासमैन ने कहा कि हमने साबित किया कि हम चालक दल को इस तरह से तैयार कर सकते हैं, जो उन्हें ऑर्बिट में इफेक्टिव और प्रोडक्टिव बनाता है। हम ऐसा फिर से करने के लिए तैयार हैं।

Axiom Space ने इस मिशन के तहत ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के लिए SpaceX और ISS के इस्‍तेमाल के लिए NASA को पेमेंट किया। इसके बदले अंतरिक्ष की सैर पर गए तीन यात्रियों ने 55 मिलियन डॉलर (लगभग 420 करोड़ रुपये) का भुगतान किया, ऐसा कहा जाता है। 

नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने ट्वीट किया। "घर में स्वागत है, एक्सिओम-1!" कमर्शल स्‍पेस सेक्‍टर में हमने जो प्रगति देखी है, वह प्राइवेट इंडस्‍ट्री के सहयोग के बिना संभव नहीं होगी। गौरतलब है कि नासा अंतरिक्ष से जुड़े कुछ मिशनों में प्राइवेट इंडस्‍ट्री में संभावनाएं देख रही है, ताकि वो अपना फोकस चंद्र और मंगल मिशनों पर कर सके। 
इस मिशन के तहत नासा (NASA) के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज-एलेग्रिया (Michael Lopez-Alegria), अमेरिकी निवेशक और प्राइवेट पायलट लैरी कॉनर (Larry Connor), इजरायल के निवेशक और पूर्व लड़ाकू पायलट एयटन स्टिब्बे (Eytan Stibbe) और कनाडा के उद्यमी मार्क पैथी (Mark Pathy) ने 8 अप्रैल को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। ये सभी 8 दिनों के टूर पर अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी लैंडिंग में देरी हुई। 

इन यात्रियों ने ऑर्बिट में 17 दिन बिताए, जिनमें से 15 दिन ये ISS पर थे। बताया जाता है कि मिशन में हुई देरी और अंतरिक्ष में ज्‍यादा समय बिताने के बदले यात्रियों से कोई अतिरिक्‍त पैसा नहीं लिया गया। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Axiom Space, Ax 1, SpaceX, NASA, private space mission
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mars : ‘मरने’ के बाद भी लाल ग्रह पर Nasa के काम आएगा Ingenuity हेलीकॉप्‍टर
  2. Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ हुए Kirin 9010, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. इस्राइल की राह पर ताइवान! नए एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम ‘Land Sword 2’ को किया टेस्‍ट, छूटेंगे चीन के ‘पसीने’
  4. Sony ने लॉन्च किए नए Bravia TV, 43 से 85 इंच तक डिस्प्ले शामिल, 4.5 लाख तक कीमत
  5. Realme C65 5G भारत में 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में होगा लॉन्च!
  6. Redmi Buds 5A: भारत में Redmi Pad SE टैबलेट के साथ इस दिन लॉन्च होंगे नए TWS ईयरबड्स
  7. Yamaha Aerox 155 S: 'Smart Key' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा स्कूटर का नया वेरिएंट, ऑनलाइन करें बुक
  8. AI-गर्लफ्रेंड का दौर शुरू: क्या Gen-Z का भविष्य खतरे में? अरबों डॉलर पर पहुंच सकती है AI-डेटिंग इंडस्ट्री
  9. Google Wallet प्ले स्टोर लिस्टिंग से मिला जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत, Google Pay के साथ होगा काम
  10. Zoom Workspace AI प्लेटफॉर्म लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »