RedmiBook 15 की भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से कुछ दिन पहले लीक हो गई हैं। Xiaomi सब-ब्रांड Redmi के नए लैपटॉप को लेकर कहा जा रहा है कि यह 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 512 जीबी स्टोरज दी जाएगी। रेडमी बुक 15 में कथित रूप से फुल-एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। शाओमी ने रेडमी बुक सीरीज़ की लॉन्च तरीख की पुष्टि पिछले हफ्ते ही की थी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है रेडमी बुक सीरीज़ के तहत केवल एक या फिर कई वर्ज़न पेश किए जा सकते हैं।
91Mobiles ने टिप्सटर Yogesh Brar के कॉलेब्रेशन में RedmiBook 15 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी
लीक की है। अटकले लगाई जा रही है कि इस नए लैपटॉप की टक्कर मार्केट में मौजूद
Acer Swift 3, Asus VivoBook और Xiaomi के अपने
Mi Notebook 14 Horizon Edition से होगी।
RedmiBook price in India (expected)
RedmiBook 15 की भारतीय कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 50,000 रुपये के अंदर होगी। फिलहाल, शाओमी ने आगामी लैपटॉप की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने टीज़ किया है कि यह लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।
RedmiBook 15 specifications (expected)
RedmiBook 15 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी 91Mobiles द्वारा लीक की गई है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह 11th जनरेशन इंटेल कोर आई3 और कोरआई5 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा इसके अलावा, यह Windows 10 पर काम करेगा।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो रेडमी बुक 15 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ वी5.0 के साथ-साथ यूओसबी 3.1 टाइप-सी, यूएसबी टाइप-ए, यूएसबी 2.0, एचडीएमआई और ऑडियो जैक शामिल होगा। लैपटॉप में 65 वॉट चार्जर भी मिल सकता है। हालांकि, सटिक बैटरी क्षमता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
अटकलें यह भी है कि रेडमी बुक 15 के साथ शाओमी 14 इंच का रेडमी बुक मॉडल भी भारतीय मार्केट के लिए लेकर आने वाली है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि चीनी कंपनी भारतीय मार्केट के लिए चीन के मुकाबले अलग हार्डवेयर लाने की प्लानिंग कर रही है।