Mi Notebook 14 लैपटॉप 10th जनरेशन Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसकी जानकारी Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट के माध्यम से दी। जैसे कि सभी जानते हैं कि इससे पहले कंपनी जून महीने में Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह लैपटॉप Intel 10th Gen Core i5 और Core i7 प्रोसेसर से लैस थे। हालांकि, आगामी वर्ज़न मी नोटबुक 14 इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसकी कीमत मौजूदा दो मॉडल्स से कम हो सकती है।
जैने के
ट्वीट के मुताबिक, नया Mi Notebook 14 वेरिएंट बिल्ट-इन वेबकैम के साथ आएगा। वहीं, Core i5 से लैस
Mi Notebook 14 और
Mi Notebook 14 Horizon Edition को एक्सटर्नल वेबकैम के साथ पेश किया गया था। नया मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जो कि मौजूद कॉन्फिग्रेशन में से एक होगा। वहीं, लैपटॉप का वज़न 1.5 किलोग्राम होगा। ट्वीट में साझा की गई तस्वीर से संकेत मिला है कि नए नोटबुक 14 का डिज़ाइन पुराने नोटबुक 14 मॉडल के डिज़ाइन जैसा ही होगा, जिसमें स्लिम बेजल्स स्क्रीन और पतली बॉडी दी जाएगी। जैसे कि नाम से भी समझ आता है, लैपटॉप का नया मॉडल 14 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा।
हालांकि, जैन के ट्वीट से यह खुलासा नहीं होता कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद दी जा रही है कि आगामी मी नोटबुक 14 पर फेस्टिव सीज़न के तहत कुछ डिस्काउंट ऑफर पेश किया जाए।
नया मी नोटबुक 14 की कीमत मौजूदा आई5 और आई7 मॉडल्स से कम ही हो सकती है। भारत में मी नोटबुक 14 के 8 जीबी रैम+ 256 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं दूसरी ओर, Mi Notebook 14 Horizon Edition के Intel Core i5 मॉडल की शुरूआती कीमत 51,999 रुपये है। नोटबुक में एक इंटेल कोर आई7 विकल्प भी है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। पुरानी मी नोटबुक 14 की तरह नया वेरिएंट भी Nvidia ग्राफिक्स कार्ड विकल्प के साथ आता है।