Mi Notebook 14 Horizon Edition पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले अल्ट्रा-स्लिम i7 Windows लैपटॉप के रूप में उभर के सामने आए। कंपनी ने IDC वर्ल्डवाइड क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर Q4 2020 के डेटा का हवाला देते हुए इस बात की जानकारी साझा की थी। अब इसी उपलब्धि के चलते Xiaomi इन लैपटॉप्स पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर दे रहा है। ये ऑफर्स Mi Notebook 14 Horizon Edition, Mi Notebook E-Lerning Edition और Mi Notebook 14 IC सीरीज़ पर हैं। ऑफर 15 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे।
Mi India ने 9 मार्च को इस उपलब्धता को हासिल करने की
घोषणा की। कंपनी ने बाद में एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए घोषणा करते हुए Mi Notebook मॉडल्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताया। ये ऑफर्स Amazon और Flipkart सहित सभी प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध हैं।
Mi Notebook 14 Horizon Edition discounts
Mi Notebook 14 Horizon Edition Core i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ Nvidia GeForce MX350 ग्राफिक्स से लैस आता है और ऑफर के तहत इसमें 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, Axis बैंक के कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जा रहा है। 5,000 रुपये के इस फायदे के बाद आपको लैपटॉप 49,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत में मिलेगा।
इंटेल Core i7 प्रोसेसर वाले Notebook 14 Horizon Edition के स्पेसिफिकेशन्स भी i5 वेरिएंट के समान हैं। इसमें भी आपको समान डिस्काउंट और बैंक कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 54,999 रुपये हो जाती है।
Mi Notebook e-Learning Edition discount
Mi Notebook e-Learning Edition Intel i3 प्रोसेसर के आता है और इसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ Intel UHD ग्राफिक्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में आपको Axis बैंक की तरफ से 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद लैपटॉप की प्रभावी कीमत 35,999 रुपये हो जाएगी।
Mi Notebook 14 IC series discounts
Mi Notebook 14 IC के i5 प्रोसेसर वेरिएंट में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और Intel UHD ग्राफिक्स मिलते हैं। लैपटॉप पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सिस बैंक की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 40,999 रुपये हो जाती है।
512GB स्टोरेज वाले Mi Notebook 14 (IC) मॉडल में 256GB वेरिएंट के समान फायदे हैं, जिसके बाद इसे 43,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीद सकते हैं। 512GB स्टोरेज मॉडल Nvidia GeForce MX350 ग्राफिक्स के साथ आता है और इसमें केवल एक्सिस बैंक की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक मिलता है।