शाओमी ने बुधवार को अपना नया मी एयर प्यूरिफायर प्रो लॉन्च कर दिया। यह कंपनी के मी एयर प्यूरिफायर 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह पुराने मी एयर प्यूरिफायर से ज्यादा महंगा है। मी एयर प्यूरिफायर प्रो की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14,770 रुपये) है। चीन में इसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। अभी चीन से बाहर इसके उपलब्ध होने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
मी एयर प्यूरिफायर 2 को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। हाल ही में मी एयर प्यूरिफायर 2
भारत में भी पेश किया गया था। मी एयर प्यूरिफायर 2 में ट्रिपल लेयर फिल्टर दिया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
नए मी एयर प्यूरिफायर 2 में एक नया ओलेड डिस्प्ले है। इससे रियल टाइम एयर क्वालिटी और वर्किंग कंडीशन का पता चलता है। इसके अलावा दिन की रोशनी में सपष्टता के लिए यह ब्राइटनेस लेवल को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कल लेता है। एयर क्वालिटी के हिसाब से कलर बदल जाते हैं और डिस्प्ले ग्रीन, औरेंज और रेड एलईडी रिंग दिखाता है।
पिछली जेनरेशन के मी प्यूरिफायर की अपेक्षा इससे 61 प्रतिशत ज्यादा बेहतर क्वालिटी मिलती है। इंडोर एरिया में इस नए प्यूरिफायर से 60 वर्ग मीटर तक के अंदर हवा प्यूरिफाई हो सकती है। जबकि पिछले प्यूरिफायर में यह 37 वर्ग मीटर तक का एरिया कवर करता था।
तापमान और आद्रर्ता के लिए सेंसर के अलावा इसमें एयर क्वालिटी सेंसर है। इसके अलावा एक नया लेज़र पार्टिकल सेंसर भी है। मी एयर प्यूरिफायर प्रो वाई-फाई 802.11 एन सपोर्ट करता है। और इसे मी होम ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप के द्वारा इस डिवाइस को पावर ऑन, पावर ऑफ, नाइट मोड पर स्विच करने जैसे दूसरे काम किए जा सकते हैं।