Xiaomi ने 20 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जर लॉन्च किया है, जिसकी खासियत यह है कि यह हाल ही में लॉन्च हुए Apple iPhone 12 सीरीज़ के साथ काम कर सकता है। इसके अलावा यह पुराने आईफोन मॉडल्स जैसे iPhone 11 और iPhone SE (2020) के साथ भी काम करने में सक्षम है। आपको बता दें, हाल ही में ऐप्पल ने अपने नए आईफोन मॉडल्स के रिटेल बॉक्स से इन-बॉक्स यूएसबी अडैप्टर को हटा दिया था, जिसके बाद ही अब शाओमी ने यह नया कदम उठाया है। नए यूएसबी टाइप-सी चार्जर के अलावा, शाओमी ने नया Mi Power Bank 3 Pikachu Edition भी लॉन्च किया है।
Xiaomi 20W USB Type-C charger, Mi Power Bank 3 Pikachu Edition price
Xiaomi के 20W USB Type-C चार्जर की
कीमत CNY 39 (लगभग 400 रुपये) है, जबकि Mi Power Bank 3 Pikachu Edition की
कीमत CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) है। 20 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जर की सेल चीन में आज से शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर मी पावर बैंक 2 पीकाचू एडिशन की सेल चीनी मार्केट में गुरुवार 5 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, 20 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जर और मी पावर बैंक 3 पीकाचू एडिशन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Xiaomi 20W USB Type-C charger specifications
20 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जर को लेकर दावा किया गया है कि यह
iPhone 11 को 30 मिनट के अंदर 45 प्रतिशत चार्ज कर देता है। यह चार्जर 100-240V वाइड वॉल्टेज को सपोर्ट करता है और इसका इस्तेमाल iPad और Nintendo Switch डिवाइस पर भी किया जा सकता है। शाओमी की दावा है कि इसमें अलग से एडवांस सर्किट और चिप प्रदान की गई है, ताकि शॉक व ओवरकरंट जैसी समस्याओं से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
5 वॉट अडैप्टर के विपरित 20 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जर विभिन्न डिवाइस पर क्विक चार्जिंग अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ सक्षम है। चार्जर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मौजूदगी इसे
आईफोन 12 यूज़र्स के लिए सूटेबल विकल्प बनाती है। जैसे कि सभी जानते हैं नए आईफोन मॉडल्स यूएसबी-सी केबल के साथ आए हैं, लेकिन कंपनी ने इनके साथ इन-बॉक्स अडैप्टर प्रदान नहीं किया है।
20W USB Type-C चार्जर का डायमेंशन 38x22.2x43mm और भार 43.8 ग्राम है।
Mi Power Bank 3 Pikachu Edition specifications
मी पावर बैंक 3 पीकाचू एडिशन 10,000 एमएएच लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह पावर बैंक दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, उस वक्त केवल एक पोर्ट ही 18 वॉट फास्ट चार्जिंग डिलिवर करेगा। इसके अलावा इस पावर बैंक में लो-पावर डिवाइस सपोर्ट भी मौजूद है, यानी कि आप इसकी सहायता से वियरेबल को भी चार्ज कर सकते हैं।
शाओमी ने चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी के साथ-साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया है। शाओमी का दावा है कि यह पावर बैंक 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
मी पावर बैंक 3 पिकाचू एडिशन Redmi K30 Pro को 1.2 बार या iPhone SE (2020) को 2.8 बार पूरी तरह से चार्ज करने के लिए रेट किया गया है। कंपनी ने इसमें LED इंडिकेटर भी दिया है, जो कि बैटरी लेवल की जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा इस पावर बैंक के ऊपर पिकाचू फैन्स को आकर्षित करने के लिए पिकाचू की ब्रांडिंग भी दी गई है।
मी पावर बैंक की तरह यह नया मॉडल भी सेफ चार्जिंग अनुभव प्रदान करता है। इस पावर बैंक का डायमेंशन 147.8x73.9x15.3mm है।