भले ही कोरोना वायरस महामारी के बीच देशभर में लॉकडाउन लागू है, लेकिन Xiaomi लगातार अपने नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाती जा रही है। अब बारी है नए रेडमी प्रोडक्ट की है। कंपनी भारत में Redmi ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लाने के लिए जानी जाती है। अब रेडमी ब्रांड ऑडियो सेगमेंट में एंट्री करेगा। कंपनी ने वायरलेस प्रोडक्ट लॉन्च करने का इशारा दिया है, जो कि रेडमी के ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हो सकते हैं। ऐसे में Redmi AirDots S True Wireless Earphones के संकेत मिल रहे हैं, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुए थे।
Redmi India के आधिकारिक
ट्विटर हैंडल के जरिए घोषणा की गई है, जिसमें ऐलान किया गया है कि अब रेडमी ब्रांड का ऑडियो प्रोडक्ट मार्केट में आएगा। इस ट्विटर पोस्ट में एक शॉर्ट वीडियो क्लिप साझा किया गया है, जिससे इशारा मिला है कि यह म्यूज़िक-फोकस प्रोडक्ट हो सकता है। इसके अलावा कंपनी के ट्वीट में लिखे कैप्शन से संकेत मिलता है कि यह वायरलेस प्रोडक्ट होगा। कुल मिलाकर सारी जानकारियां यही इशारा कर रही हैं कि कंपनी Redmi ब्रांड के तहत या तो True Wireless Earphones लॉन्च कर सकती है या फिर वायरलेस स्पीकर, जो किफायती और वैल्यू फॉर मनी होगा।
हमारे अनुसार, कंपनी भारत में True wireless earphones लॉन्च कर सकती है, जो कि Redmi AirDots S हो सकते हैं। यह ईयरफोन पिछले महीने चीन में
लॉन्च हुए थे। इन ईयरफोन की कीमत CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) है और भारत में भी इसी कीमत में यह लॉन्च किए जा सकते हैं। इस ईयरफोन का वज़न 4.1 ग्राम है, जो कि हर चार्ज पर 4 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
इसके अलावा यह भी संभावना है कि कंपनी वायरलेस स्पीकर को रेडमी ब्रांड के तहत लॉन्च करे। शाओमी ने हाल ही में Mi True Wireless Earphones 2 को 4,499 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया था।