Xiaomi Mi True Wireless Earphones 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी फैन्स लंबे अर्से से इसका इंतज़ार कर रहे थे। मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स 2 कंपनी के भारत में पहला ट्रू वायरलेस इयरफोन है। अपने मी ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 के साथ कंपनी के एक ऑनलाइन इवेंट में Mi Box 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस और Mi 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले इन सभी प्रोडक्ट्स को कंपनी ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। Mi True Wireless Earphones 2 भारत में Realme Buds Air से सीधी टक्कर लेगा, जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में 3,999 रुपये मे लॉन्च किया था।
Mi True Wireless Earphones 2 price in India, sale date
मी ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 की भारत में कीमत 4,499 रुपये है, हालांकि सीमित अवधि के लिए कंपनी इसे 3,999 रुपये में बेचेगी। यह लॉन्च ऑफर केवल 12 मई से 17 मई तक चलेगा। Mi True Wireless Earphones 2 की सेल 12 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ईयरबड्स Amazon, Mi.com, Mi Home Stores के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे जल्द ही मी पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi ने मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स 2 को ग्लोबल स्तर पर इस साल मार्च में 80 यूरो (लगभग 6,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हालांकि भारत की कीमत को ग्लोबल कीमत से काफी कम रखा गया है। जाहिर है Xiaomi की अपने लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट से भारत में Realme को टक्कर देने की योजना है।
Realme Buds Air की कीमत 3,999 रुपये है।
Mi True Wireless Earphones 2 specifications, features
इस ईयरबड्स में 14.2 एमएम के ड्राइवर्स के साथ लार्ज कम्पोज़िट डायनमिक कॉयल दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई-क्वालिटी वायरलेस साउंड देने के लिए ब्लूटूथ हाई-डेफिनेशन टोन टेक्नोलॉजी (LHDC) भी मौजूद है। यही नहीं शाओमी इन ईयरफोन में नॉइस कैंसिलेशन के लिए ENC भी देती है।
Apple AirPods की तरह ही Mi True Wireless Earphones 2 में भी आप म्यूज़िक, वॉयस कॉल और डबल टैप गेस्चर पर वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ईयरबड्स में बिल्ट-इन ऑप्टिकल सेंसर के इस्तेमाल के लिए इन-ईयर डिटेक्शन भी दिया गया है।
लेटेस्ट मीयूआई वर्ज़न पर चलने वाले फोन के साथ मी ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 पॉप-अप पेयरिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इयरबड्स के चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इस इयरफोन के सिंगल चार्ज की बैटरी लाइफ 4 घंटे की है। हालांकि, चार्जिंग केस के साथ यह 14 घंटे । इस ईयरबड्स को चार्ज होने में 1 घंटा लगता है।