Oppo Enco X true wireless earphones को लॉन्च कर दिया गया है, जो कि फिलहाल चीन में CNY 999 (लगभग 11,000 रुपये) में उपलब्ध है। यह नया वायरलेस ईयरफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन, वायरलेस चार्जिंग और डेनिश स्पीकर मैनुफैक्चरर Dynaudio द्वारा sound tuning फीचर मौजूद है। इसके अलावा Oppo का यह ट्रू वायरलेस ईयरफोन Enco रेंज का लेटेस्ट ईयरफोन है, जिसमें Enco Free और हाल ही में लॉन्च हुआ Enco W51 मौजूद है, इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Oppo Enco X price and launch details
फिलहाल,
Oppo Enco X केवल चीन में ही खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत CNY 999 (लगभग 11,000 रुपये) है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इन नए ट्रूव वायरलेस ईयरफोन्स को भारत में भी लॉन्च कर सकती है, माना जा रहा है कि फेस्टिव सीज़न के तहत इन्हें पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इन ईयरफोन्स में एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन और वायरलेस चार्जिग जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो कि ग्राहको को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
Oppo Enco X features and specifications
Oppo Enco X में जैसे कि हमने बताया एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें ANC फंक्शनैलिटी के लिए डुअल माइक्रोफोन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसमें प्रत्येक ईयरपीस में कुल तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो कि इनवायरमेंटल नॉइस रि़क्शन और वॉयस कैप्चर करने का काम करते हैं। ईयरफोन के चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी वायर्ड और क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस ईयरफोन की बैटरी लाइफ ANC के साथ 4 घंटे की है, हालांकि चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 20 घंटे तक किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Oppo Enco X में ब्लूटूथ 5.2 के साथ SBC, AAC और LHDC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट मौजूद है। LHDC एडवांस हाई-रिजॉल्यूशन कोडेक का इस्तेमाल अभी व्यापक रूप से नहीं किया जा सकता है, लेकिन जब इसे स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जाता है तो यह काम करता है। इसके अलावा इसमें लो-लैटेंसी मोड दिया गया है, जो ब्लूटूथ ऑडियो ट्रांसमिशन देरी को 47ms तक कम करता है।
Oppo Enco X के प्रमुख फीचर्स में Sound Tuning है, जो कि डेनिश लाउडस्पीकर मैनुफैक्चरर Dynaudio के कॉलेब्रेशन से पेश किया गया है। इसके अलावा इन ईयरफोन में डुअल ड्राइवर सेटअप दिया गया है, जिसमें प्रत्येक ईयरपीस के साथ 11mm मूविंग कॉइल ड्राइवर और 6mm प्लेन डायफ्राम ड्राइवर दिया गया है। एनको एक्स ईयरफोन वाटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए आईपी54 रेटेड है, जिसमें टच कंट्रोल भी दिया गया है।