OnePlus के पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन OnePlus Buds की लॉन्च तारीख सामने आ गई है, यह ईयरफोन 21 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे। जी हां, 21 जुलाई को OnePlus Nord स्मार्टफोन के साथ इन ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कंपनी के इस पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लेकर महीने भर से काफी लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि कंपनी जल्द ही तेज़ी से बढ़ते ट्रू वायरलेस ऑडियो स्पेस में एंट्री करने वाली है। यूं तो वनप्लस काफी लम्बे समय से ऑडियो सेगमेंट में मौजूद है, लेकिन कंपनी के मौजूदा ऑडियो प्रोडक्ट या तो वायर्ड होते थे या फिर नेकबैंड-स्टाइल डिज़ाइन वाले वायरलेस ईयरफोन होते थे। हालांकि, अब आखिरकार कंपनी अपने पहले ट्रू वायरलेस प्रोडक्ट से भी पर्दा उठाने वाली है।
OnePlus Buds के नाम और यह ट्रू वायरलेस हेडसेट होने वाला है, इसके अलावा फिलहाल इन ईयरबड्स से संबंधित ज्यादा जानकारी वनप्लस द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है। कंपनी ने अपना पहला वायरलेस ईयरफोन OnePlus Bullets Wireless साल 2018 में लॉन्च किया था, इसके बाद साल 2019 में कंपनी ने Bullets Wireless 2 पेश किया। हालांकि, कंपनी ने ट्रू वायरलेस सेगमेंट में एंट्री थोड़ी देर से की है, लेकिन देर से ही सही अब आखिरकार कंपनी इस सेगमेंट में भी एंट्री के लिए तैयार हो चुकी है।
वनप्लस ने हाल ही में Bullets Wireless Z लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत भारत में 1,999 रुपये है। पहले माना जा रहा था कि कंपनी OnePlus 8 सीरीज़ के साथ अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज़ के साथ ट्रू वायरलेस ईयरफोन के बजाय नेकबैंड-स्टाइल बुलेट वायरलेस ज़ेड को लॉन्च किया है। यह ईयरफोन्स प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं, जिसमें यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, इसकी कीमत भी काफी किफायती है, जो कि आपको 2000 रुपये से कम कीमत में प्राप्त होगा।
कुछ समय पहले सामने आई वनप्लस बड्स की टीज़र तस्वीर में खुलासा हुआ है कि यह ट्रू वायरलेस ईयरफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आ सकते हैं। वहीं, डिज़ाइन की बात करें, तो वनप्लस बड्स में काफी हद तक Vivo TWS Neo true wireless earphones जैसी समानताएं थी जो कि हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत भारत में 5,000 रुपये से कम है।
हाल ही में एक टिप्सटर ने
जानकारी दी थी कि OnePlus TWS हेडफोन्स Amazon India के सब्सक्रिप्शन सेक्शन में लिस्ट थे। इससे माना जा रहा है कि यह OnePlus Buds अमेज़न इंडिया पर खरीद के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा इस लिस्टिंग से लॉन्च के भी संकेत प्राप्त हुए ते, जिसकी अब वनप्लस द्वारा पुष्टि कर दी गई है। यह ईयरफोन
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन के संग 21 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे।