OnePlus जल्द ही अपना पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है, जिसे OnePlus Pods कहा जा सकता है। कंपनी ने अपने नए हेडफोन की जानकारी का टीज़ की है, जिसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इसी दौरान एक टिप्सटर ने भी जानकारी दी की Amazon India के सब्सक्रिप्शन पोर्टल पर संकेत मिले हैं कि इन ईयरबड्स को अमेज़न पर रिलीज़ किया जा सकता है। कथित रूप से वनप्लस को Finnish agency SGS Fimko द्वारा TWS ईयरबड्स का सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। माना तो यह भी जा रहा है कि नए हेडफोन्स 21 जुलाई को OnePlus Nord के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।
OnePlus India ने अपने
ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र ज़ारी किया है। इस टीज़र में कंपनी ने Bullets Wireless, Bullets Wireless 2 और Bullets Wireless Z की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर पर कैप्शन दिया है, “A throwback picture? Not quite. A sign of what's next in line? Maybe”। इस कैप्शन के जरिए कंपनी ने संकेत दिया है कि हेडफोन्स की यह पुरानी तस्वीर है, जिससे मिलता जुलता प्रोडक्ट कंपनी के अगले लाइनअप में लेकर आया जाएगा।
इसी दौरान टिप्सटर मुकुल शर्मा ने
ट्वीट करके जानकारी दी कि OnePlus TWS हेडफोन्स Amazon India के सब्सक्रिप्शन सेक्शन में लिस्ट थे। इससे माना जा रहा है कि कंपनी कथित OnePlus Pods को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
MySmartPrice की एक अलग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस पॉड्स को फिनलैंड बेस्ड SGS Fimko एजेंसी द्वारा सर्टिफाई किया गया है। इस रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए यह भी बताया गया है कि वनप्लस पॉड्स का मॉडल नंबर E501A है। सर्टिफिकेशन से इशारा मिलता है कि वनप्लस पॉड्स 5V/1.5A or 7.5W चार्जिंग केस के साथ पेश किए जा सकते हैं।
मई में टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि वनप्लस के ट्रू वायरलेस ईयरफोन का नाम “OnePlus Buds” हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग जुलाई में की जा सकती है। जून में सामने आई जानकारी के अनुसार इस ईयरफोन का नाम असल में “OnePlus Pods” हो सकता है। बताया जा रहा है कि वनप्लस पॉड्स ब्लैक कलर में आ सकते हैं, इसमें इन-ईयर डिज़ाइन दिया जाएगा।
पिछले हफ्ते कंपनी ने
ऐलान किया है कि आगामी मिड-रेंज OnePlus Nord स्मार्टफोन 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। सामने आ रही लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, इस इवेंट में वनप्लस पॉड्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।