Ola कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro आज पहली बार सेल पर जा रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और ये 8.5kW की पीक पावर के साथ आते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन दी गई हैं- vanilla Ola S1 पर 2.98kWh बैटरी और Ola S1 Pro पर 3.97kWh बैटरी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर महीने में शुरू होने की बात कही जा रही है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।
Ola S1, Ola S1 Pro price in India, availability
Ola द्वारा नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro को आज, 15 सितंबर सुबह 8 बजे से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर एक
पोस्ट के जरिए विस्तार से बताया है कि स्कूटर को कैसे खरीदा जा सकता है। वनीला Ola S1 को 99,999 रुपये में एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि Ola S1 Pro को 1,29,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों कीमतों को प्रत्येक राज्य में प्राप्त सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिना लिस्ट किया गया है।
स्कूटर खरीदने के लिए
कंपनी वेबसाइट के पर्चेज पोर्टल पर इच्छुक ग्राहकों को 20 हजार रुपये एडवांस में देना होगा। वहीं बची हुई पेमेंट को उनके Ola S1 या Ola S1 Pro की डिलीवरी से पहले देना होगा। ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी। मगर अभी तक किसी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।
Ola S1, Ola S1 Pro specifications, features
ओला एस1 और ओला एस1 प्रो को दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था - वेनिला ओला एस 1 पर 2.98 किलोवाट बैटरी और ओला एस 1 प्रो पर 3.97 किलोवाट बैटरी है। Ola S1 के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। वैनिला ओला एस1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स नामक दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं जबकि ओला एस1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड मिलते हैं।
इनमें कई माइक्रोफोन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिथम भी मिलता है, और Ola Electric के MoveOS पर चलता है। Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सुरक्षा सुविधाओं का भी पिटारा मिलता है जिसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग और एक फ्लेम-रिटार्डेंट बैटरी शामिल है जो पानी और धूल प्रतिरोधी भी है।
Ola S1, Ola S1 Pro competition
ओला इलेक्टिक स्कूटरों को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसका मुकाबला Ather 450X, Simple One, TVS iQube, और Bajaj Chetak से है। इन सभी पांच इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से Simple One एक बार चार्ज करने पर 236 किमी की दावा की गई सबसे लंबी रेंज के साथ आता है। इसके विपरीत, TVS iQube की एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की रेंज है जो इन पांचों में सबसे कम है।