Vivo चीनी बाजार में अपना आगामी स्मार्टफोन Vivo Y500 लॉन्च करने वाला है, जिसका खुलासा कंपनी ने आधिकारिक साइट पर किया है।
Photo Credit: Vivo China
Vivo Y500 में 50MP कैमरा होगा।
Vivo चीनी बाजार में अपना आगामी स्मार्टफोन Vivo Y500 लॉन्च करने वाला है, जिसका खुलासा कंपनी ने आधिकारिक साइट पर किया है। यह स्मार्टफोन बीते साल लॉन्च हुए Vivo Y300 का अपग्रेड होगा। बीते हफ्ते पेश हुए Y500 के पहले टीजर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और एक ड्यूराबल बिल्ड का खुलासा हुआ था, लेकिन ब्रांड ने तब से इसके बारे में और कुछ पुष्टि नहीं की है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक वीबो पोस्ट में फोन के चिपसेट और बैटरी साइज का खुलासा हुआ है। आइए Vivo Y500 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर के अनुसार, Vivo Y500 में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, Y500 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। लीक में आगे बताया गया है कि Vivo Y500 में 8,200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। आपको बता दें कि यह Vivo स्मार्टफोन में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। अब सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाला इकलौता स्मार्टफोन Honor X70 है, जो बीते महीने 8,300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, Y500 में IP68 रेटिंग वाली बॉडी मिलने की उम्मीद है जो कि धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करेगी। हालांकि, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस का बारे में अभी खुलासा होना बाकि है।
Vivo Y300 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y300 5G के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन