GTA Online में लिमिटेड समय के लिए Simeon Export Requests और Contact Missions पर एक्स्ट्रा GTA$ और RP मिल रहे हैं, वहीं GTA+ यूजर्स को चार गुना बोनस तक ऑफर किया जा रहा है।
Photo Credit: Rockstar Games
यह बोनस और ऑफर्स अगस्त 2025 के आखिरी हफ्ते तक एक्टिव रहेंगे
Rockstar Games ने GTA Online प्लेयर्स के लिए एक नया सरप्राइज निकाल दिया है। कंपनी ने “End of Summer Giveaway” के नाम से एक बड़ा इन-गेम ऑफर अनाउंस किया है, जिसके तहत हर प्लेयर को सिर्फ लॉग इन करने पर फ्री में पैसे मिलेंगे। यहां बात हो रही है गेम की करेंसी GTA$, जिसमें हर प्लेयर को लॉग इन करने पर GTA$1 मिलियन मिल जाएगा। वहीं अगर आप GTA+ सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए यह अमाउंट डबल होकर GTA$2 मिलियन हो जाएगा। खास बात यह है कि ये बोनस आपको लॉग इन करने के 72 घंटे के अंदर Maze Bank अकाउंट में मिल जाएगा।
Rockstar की ये स्ट्रैटेजी साफ तौर पर गेम को ज्यादा एंगेजिंग बनाने की है, ताकि प्लेयर्स लगातार लॉग इन करते रहें। और सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि इस पीरियड के दौरान कई स्पेशल बोनस और रिवॉर्ड्स भी एक्टिव किए गए हैं। Simeon Export Requests और Contact Missions पर एक्स्ट्रा GTA$ और RP मिल रहे हैं, वहीं GTA+ यूजर्स को चार गुना बोनस तक ऑफर किया जा रहा है। Premium Deluxe Repo Work पूरा करने पर सीधे GTA$500,000 का इनाम मिलेगा और अगर आप हफ्ते का चैलेंज क्लियर कर लेते हैं तो एक्स्ट्रा GTA$100,000 भी मिल जाएगा।
इसी के साथ Rockstar ने Drift Walton L35 व्हीकल को भी फ्री कर दिया है। आमतौर पर यह कार करीब GTA$1.4 मिलियन की आती है लेकिन 28 अगस्त तक यह आपको LS Car Meet से फ्री में मिल सकती है। यह लिमिटेड टाइम ऑफर उन प्लेयर्स के लिए है जो गेम में यूनिक व्हीकल कलेक्शन बनाना पसंद करते हैं।
GTA Online में इस तरह के बोनस और फ्रीबीज अक्सर तब देखे जाते हैं जब Rockstar किसी नए अपडेट या कंटेंट को लेकर गेम में हाइप बनाना चाहता है। इस बार भी माना जा रहा है कि GTA 6 के आने से पहले कंपनी GTA Online को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रखने की कोशिश कर रही है।
यह बोनस और ऑफर्स अगस्त 2025 के आखिरी हफ्ते तक एक्टिव रहेंगे।
आपको बस लॉग इन करना है, बोनस 72 घंटे के अंदर आपके Maze Bank अकाउंट में आ जाएगा।
उन्हें डबल इनाम मिलेगा यानी GTA$2 मिलियन और बाकी एक्टिविटी पर भी ज्यादा बोनस।
इसकी कीमत करीब GTA$1.4 मिलियन है, लेकिन 28 अगस्त तक यह LS Car Meet से फ्री में मिल रही है।
इसे पूरा करने पर सीधे GTA$500,000 मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन