शाओमी के लिए यह साल कामयाबी देने वाला रहा है और कंपनी ने देशभर में बड़ी संख्या में स्मार्टफोन बेचे हैं। एक और उपलब्धता का ऐलान करते हुए, कंपनी ने दावा किया कि एक महीने में त्यौहारी सीज़न के दौरान कुल 40 लाख से ज़्यादा स्मार्टफोन बेचे। इस जानकारी को शाओमी इंडिया वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने
ट्विटर पर साझा किया।
जैन ने यह भी दावा किया कि शाओमी, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिविल सेल के दौरान नंबर एक ब्रांड रहा। इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया कि शाओमी ने अपने ऑनलाइन स्टोर मीडॉटकॉम पर दस लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट बेचे। गौर करने वाली बात है कि शाओमी ने कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर एक महीने में दो बार 'Diwali with Mi'सेल का आयोजन किया था। पहली सेल का आयोजन
सितंबर के आख़िर में किया गया जबकि दूसरी सेल
दिवाली के दौरान आयोजित की गई।
इससे पहले चीनी कंपनी ने ऐलान किया था कि सितंबर में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर आयोजित हुई सेल के दौरान दो दिन में कंपनी ने 10 लाख से ज़्यादा यूनिट बेचीं। शाओमी ने दावा किया कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में
रेडमी नोट 4 सबसे ज़्यादा बिकने वाला डिवाइस रहा। इसके अलावा, कंपनी ने ऐलान किया कि अमेज़न इंडिया पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले नौ में से आठ स्मार्टफोन शाओमी के ही थे।
सितंबर में, शाओमी ने ऐलान किया था कि पिछले महीने तक कंपनी ने देशभर में एक करोड़ से ज़्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि भारत में कदम रखने के करीब तीन साल के अंदर, शाओमी ने अब तक ढाई करोड़ से ज़्यादा डिवाइस बेचे हैं। इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि चीनी कंपनी की योजना 2020 तक चीन में हुवावे से ज़्यादा स्मार्टफोन बेचने की है।