शाओमी की वेबसाइट पर
दूसरी दिवाली सेल आयोजित की गई है। इसका नाम शाओमी मी दिवाली सेल ही है। सेल में कंपनी के हर स्मार्टफोन पर छूट दी गई है और एक्सेसरी प्रोडक्ट भी सस्ते में उपलब्ध हैं। चीनी कंपनी ने दिवाली के मौके पर ज़ेस्टमनी के साथ साझेदारी में बिना कार्ड वाले यूज़र के लिए ईएमआई की सुविधा दी है। मी दिवाली सेल के तहत, कंपनी 10,000 एमएएच और 20,000 एमएएच के पावर बैंक पर अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। शाओमी अपने मी और रेडमी स्मार्टफोन यूज़र को हंगामा प्ले और हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। कंपनी ने शाओमी दिवाली सेल के तहत चुनिंदा हैंडसेट के साथ एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर मुफ्त डेटा दिए जाने की भी जानकारी दी है।
शाओमी दिवाली मी सेल में स्मार्टफोन पर ऑफर
दिवाली सेल में सबसे लुभावना ऑफर
Xiaomi Redmi Note 4 पर है। रेडमी नोट 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी की ओर से रेडमी 4 पर 1,500 रुपये तक की और
मी मैक्स 2 पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। गौर करने वाली बात है कि इन हैंडसेट पर दिए जा रहे ऑफर पिछली सेल वाले ही हैं। इसके अलावा कंपनी Mi Mix 2, Redmi Note 4,
Redmi 4 और Mi Max 2 के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई की भी सुविधा दे रही है।
शाओमी मी मिक्स 2, अपनी वास्तविक कीमत 35,999 रुपये में ही उपलब्ध है। लेकिन ग्राहकों के पास बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प है।
Xiaomi Redmi Note 4 का लेक ब्लू एडिशन 10,999 रुपये में ही उपलब्ध है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल ही मिलेगा, डिस्काउंट 2,000 रुपये की है।
Redmi 4A के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट भी सेल में उपलब्ध होंगे, लेकिन बिना डिस्काउंट के। ग्राहक चाहें तो मी प्रोडक्ट का एक्सिडेंटल या लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन 399 रुपये में खरीद सकते हैं।
एक्सेसरी पर छूटशाओमी अपनी वेबसाइट पर एक्सेसरी प्रोडक्ट पर भी छूट दे रही है। Mi Band HRX Edition लॉन्च कीमत 1,299 रुपये में उपलब्ध है। 10000 एमएएच वाला मी पावर बैंक 2 साइट पर 999 रुपये में उपलब्ध है। the 20,000 एमएएच वाला मॉडल 1,899 रुपये में बिक रहा है।