Xiaomi ने गुरुवार सुबह ऐलान किया था कि वह अगले तीन दिन तक तीन अहम ऐलान करेगी। पहला ऐलान Xiaomi Redmi Note 6 Pro को 22 नवंबर को भारतीय मार्केट में लाने का था। अब शुक्रवार को Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बताया कि कंपनी ने कुल तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi Redmi Y2 और Xiaomi Mi A2 को अब सस्ते में बेचा जाएगा। इन तीनों ही शाओमी स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि शाओमी के इन लोकप्रिय हैंडसेट के दाम में कटौती का फैसला कंपनी की सफलता के मद्देनज़र लिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 हुए सस्ते
लोकप्रिय शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को अब 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। कीमत में कटौती हैंडसेट के दोनों वेरिएंट के लिए है।
Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर अब 13,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। सेल्फी-केंद्रित
Xiaomi Redmi Y2 भी 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Mi A2, जो कि कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला शाओमी मी ए2 अब 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
कीमतों के कटौती का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि पिछली पांच तिमाही में शाओमी देश की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी रही है। ऐसे में सफलता का जश्न मनाना तो बनता है। इसी बाबत कुल पांच स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत कम हो गई है।
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह हैंडसेट 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंट में आएगा। इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है।
Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम रेडमी वाई 2 में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी/ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Y2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल स्टाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल सेंसर है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। बैटरी 3080 एमएएच की है। इसके बारे में पूरे दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।