शाओमी ने अपने रेडमी नोट 4 हैंडसेट को
पेश कर दिया है। पहली झलक के बाद हम कह सकते हैं कि एक बार फिर कंपनी ने 'कम पैसे में ज्यादा' देने की कोशिश की है।
शाओमी रेडमी नोट 4 के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। चीन में 2 जीबी रैम /16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है, जबकि 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) में मिलेगा। घरेलू मार्केट में यह 26 अगस्त से उपलब्ध होगा। कंपनी हर हाल में रेडमी नोट 3 की लोकप्रियता को इस हैंडसेट के साथ भुनाना चाहेगी। उम्मीद है कि इसे भारत में सितंबर महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा और कीमत भी चीनी मार्केट के दाम के आसपास ही होगी।
क्या शाओमी रेडमी नोट 4 भी
रेडमी नोट 3 की तरह लोकप्रिय होगा? कंपनी ने अपने लेटेस्ट बजट हैंडसेट में क्या कुछ नया दिया है? यह रेडमी नोट 3 से कितना अलग है? आइए यह जानने की कोशिश करते हैं।
(जानेंः
शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम शाओमी रेडमी नोट 3)
डिस्प्ले और बॉडीकंपनी ने रेडमी नोट 3 की तरह इसमें भी 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया है। रेडमी नोट 4 फुल मेटल बॉडी वाला फोन है। यह देखने में खूबसूरत है। कंपनी का दावा है कि मेटल बॉडी के कारण यह बेहद ही मजबूत भी है। यह डार्क ग्रे, लाइट सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
बैटरीरेडमी नोट सीरीज की सबसे अहम खासियत बैटरी रही है। रेडमी नोट 4 में भी इसी परंपरा को बरकरार रखा गया है। यह 4100 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो रेडमी नोट 3 की तुलना में महज 50 एमएएच ज्यादा है। ऐसे में बैटरी परफॉर्मेंस में बहुत बड़े सुधार की उम्मीद करना गलत होगा। हालांकि, यह भी देखना रोचक होगा कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 के साथ बैटरी को कितना ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेजहैंडसेट में 10 कोर वाले मीडियाटेक हीलियो एक्स20 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ज़रूरी नहीं है कि भारत में लॉन्च किए जाने वाला मॉडल इसी चिपसेट के साथ आएं। दावों के लिहाज से यह रेडमी नोट 3 के प्रोसेसर की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा। रैम और स्टोरेज में आपके पास 2 जीबी/ 16 जीबी व 3 जीबी/ 32 जीबी के बीच चुनने का विकल्प होगा।
कैमराचौंकाने वाली बात है कि कंपनी ने रेडमी नोट 3 में दिए गए 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे की जगह इस बार 13 मेगापिक्सल के सेंसर पर भरोसा जताया है। वैसे हम सिर्फ मेगापिक्सल के आधार पर कैमरे की परफॉर्मेंस के बारे में कुछ नहीं कह सकते। इसके लिए हमें विस्तृत रिव्यू का इंतज़ार करना पड़ेगा। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
मीयूआई 8शाओमी रेडमी नोट 4 कंपनी के लेटेस्ट यूज़र इंटरफेस मीयूआई 8 पर चलेगा। यह कस्टम रॉम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। गौर करने वाली बात है कि इस रॉम को अन्य शाओमी डिवाइस के लिए
रोल आउट कर दिया गया है। याद दिला दें कि नए मीयूआई 8 में गैलरी ऐप पूरी तरह से नए रंगरूप में सजा होगा। गैलरी ऐप में डूडल, फिल्टर, स्टिकर, क्रॉपिंग का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही म्यूजिक वीडियो भी क्रिएट किया जा सकता है। गैलरी में कई सारे नए फीचर मौजूद होंगे। एमआईयूआई 8 में गैलरी ऐप यूजर को फटाफट शेयरिंग का ऑफर देता है। कंपनी का कहना है कि मीयूआई 8 वीडियो एडिटिंग सपोर्ट करता है।