• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ये काम जरूर करें, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली!

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ये काम जरूर करें, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली!

बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले सबसे पहली चीज जो करनी चाहिए, वो है, सभी पेमेंट ऐप्स को लॉक करना। Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay जैसे ऐप्स अक्सर फोन में लॉगइन रहते हैं और इनमें सेव्ड कार्ड्स या UPI लिंक्ड अकाउंट्स होते हैं।

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ये काम जरूर करें, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली!

Photo Credit: Unsplash/ Andrey K

अगर आप बच्चे को फोन दे रहे हैं, तो सबसे पहले Google Play Store में पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें

ख़ास बातें
  • पेमेंट ऐप्स लॉक करें, ऐप पिनिंग ऑन करें, बच्चों को गेस्ट मोड में फोन दें
  • फिशिंग गेम लिंक से बच्चों का अकाउंट हो सकता है हैक
  • पैरेंटल कंट्रोल और ऐप लॉक से ही बच्चों की डिजिटल सेफ्टी तय होगी
विज्ञापन
अगर आप अपने बच्चे को स्मार्टफोन देने की सोच रहे हैं, तो रुकिए, सिर्फ स्क्रीन टाइम या गेम्स की बात नहीं है, एक गलत क्लिक से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, प्राइवेट डेटा लीक हो सकता है और आपके बच्चे की ऑनलाइन सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है। आजकल के स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए नहीं हैं, ये एक पूरा डिजिटल वर्ल्ड हैं, जहां हर कदम पर खतरे छिपे हैं। इसलिए, फोन देने से पहले कुछ जरूरी सेटिंग्स और सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बता रहे हैं, जिनका यूज करके आप अपना अकाउंट खाली होने से बचा सकते हैं। 
 

पेमेंट ऐप्स को लॉक करें

बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले सबसे पहली चीज जो करनी चाहिए, वो है, सभी पेमेंट ऐप्स को लॉक करना। Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay जैसे ऐप्स अक्सर फोन में लॉगइन रहते हैं और इनमें सेव्ड कार्ड्स या UPI लिंक्ड अकाउंट्स होते हैं। अगर बच्चा अनजाने में इन ऐप्स को ओपन कर ले और कुछ टैप कर दे, तो गलती से पेमेंट हो सकता है, या किसी फिशिंग मैसेज पर क्लिक कर दे तो अकाउंट से पैसे भी कट सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इन ऐप्स पर ऐप लॉक या बायोमेट्रिक लॉक (फिंगरप्रिंट या फेस लॉक) सेट करें। अब कई स्मार्टफोन्स में ऐप लॉक सिस्टम में ही मौजूद होता है, वरना आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

गेस्ट मोड या ऐप पिनिंग का इस्तेमाल करें

बच्चों को फोन देने से पहले एक जरूरी सेटिंग जो अक्सर नजरअंदाज हो जाती है, वो है 'गेस्ट मोड' या 'ऐप पिनिंग' का इस्तेमाल। Android फोन में मौजूद ये फीचर आपको ये कंट्रोल देता है कि बच्चा फोन में क्या-क्या देख और एक्सेस कर सकता है। अगर आप गेस्ट मोड ऑन करते हैं, तो बच्चा एक सीमित यूजर इंटरफेस में रहेगा जिसमें सिर्फ वही ऐप्स दिखेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं। वहीं अगर आप ऐप पिनिंग यूज करते हैं, तो बच्चा सिर्फ एक ही ऐप पर लॉक हो जाएगा, जैसे अगर आपने YouTube Kids पिन कर दिया, तो बच्चा फोन में सिर्फ वही चला पाएगा। बाकी कोई भी ऐप, चैट, फोटो, ब्राउज़र या पेमेंट ऐप उसके लिए एक्सेस में नहीं होगा।
 

Google Play Store में पैरेंटल कंट्रोल सेट करें

अगर आप बच्चे को फोन दे रहे हैं, तो सबसे पहले Google Play Store में पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। इसके जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि बच्चा किस तरह का कंटेंट देख सकता है, कौन-से ऐप्स डाउनलोड कर सकता है और किस उम्र के यूजर्स के लिए बनाए गए ऐप्स की पहुंच उसके लिए बंद रहेगी। इस सेटिंग को एक्टिवेट करने के बाद आपको एक पिन सेट करना होता है, जिसे डाले बिना कोई भी नया ऐप इंस्टॉल नहीं किया जा सकता। इससे बच्चे गलती से या किसी के कहने पर भी पेड ऐप्स या गेम्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। साथ ही, इन-ऐप पर्चेज से जुड़े फ्रॉड का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। यह एक छोटी सी सेटिंग लगती है लेकिन बच्चों की डिजिटल सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है।
 

ऑनलाइन गेमिंग और फिशिंग से सावधान रहें

आजकल बच्चे ऑनलाइन गेम्स में इतने इन्वॉल्व हो जाते हैं कि उन्हें असली और नकली ऑफर में फर्क करना मुश्किल होता है। गेम्स में फ्री कॉइन्स, स्किन्स या एक्स्ट्रा लाइफ जैसी चीजों का लालच देकर कई बार फिशिंग लिंक भेजे जाते हैं, जिन पर क्लिक करते ही उनका डिवाइस हैक हो सकता है। कई बार ये लिंक सोशल मीडिया, चैट या गेमिंग ऐप्स के ज़रिए आते हैं और दिखने में बिलकुल असली लगते हैं। अगर बच्चा किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करता है या लॉगिन डिटेल्स कहीं भी भर देता है, तो उसका गेमिंग अकाउंट, सोशल मीडिया या यहां तक कि आपके फोन का बैंक ऐप भी रिस्क में आ सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Smartphones, Smartphone Tips for Kids
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »