शाओमी ने अपने लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 का लेक ब्लू एडिशन भारत में उपलब्ध करा दिया है। लेक ब्लू एडिशन को भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सेदारी के लिए कंपनी के 'झील बचाओ अभियान' के तहत लॉन्च किया गया है। चीन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 4 के लेक ब्लू एडिशन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। नया लेक ब्लू वेरिएंट कंपनी के लेटेस्ट प्रोजेक्ट ‘Wake the lake’ अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत, हर डिवाइस की बिक्री से होने वाले एक हिस्से को स्वच्छ भारत अभियान के सपोर्ट के लिए दिया जाएगा।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में
दावा किया था कि लॉन्च के छह महीने के अंदर ही शाओमी ने 50 लाख से ज़्यादा रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन बेचे हैं।. आईडीसी के दूसरी तिमाही के डेटा के अनुसार, रेडमी नोट 4 भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री के इतिहास में एक तिमाही में सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है।
शाओमी रेडमी नोट 4 लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता
भारत में शाओमी रेडमी नोट 4 लिमिटेड एडिशन लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी। याद रहे कि भारत में ओरिजिनल शाओमी रेडमी नोट 4 के
तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। इससे पहले यह फोन गोल्ड, डार्क ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलता है। यह फोन सोमवार दोपहर 12 बजे
मीडॉटकॉम,
फ्लिपकार्ट और मीहोम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
Xiaomi Redmi Note 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है।
हमारे मुताबिक, Xiaomi Redmi Note 4 एक बेहतरीन पैकेज है। बता दें कि हमने इस फोन का रिव्यू किया है। लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट, क्विक चार्जिंग सपोर्ट का ना होना और बहुत ज़्यादा प्रीलोडेड ऐप्स जैसी कमियां खटकती हैं। हमारा मानना है कि रेडमी नोट 4 अपने सेगमेंट या थोड़े महंगे रेंज वाले स्मार्टफोन को मज़बूत चुनौती देता है। डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन चैंपियन है। जिन यूज़र को बजट में बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए रेडमी नोट 4 अच्छा विकल्प है।