Redmi Note 10 के कथित रिटेल बॉक्स की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। इस तस्वीर में फोन के डिस्प्ले और प्राइमरी कैमरे की जानकारी दी गई है। लीक तस्वीर की मानें, तो रेडमी नोट 10 फोन एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। आपको बता दें, Redmi Note 10 सीरीज़ को ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो होंगे Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि Redmi Note 10 सीरीज़ में इस साल का सबसे बेस्ट मिड-प्रीमियम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर
ट्वीट की है। इस तस्वीर में कथित रूप से Redmi Note 10 का रिटेल बॉक्स देखा जा सकता है। इस रिटेल बॉक्स पर साफ देखा जा सकता है कि रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। जैसे कि हमने बताया रेडमी नोट 10 सीरीज़ 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में Redmi Note 10 के अलावा Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल होंगे।
हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि Redmi Note 10 सीरीज़ में इस साल का सबसे बेस्ट मिड-प्रीमियम स्नैपड्रैगन
प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि, ट्वीट के जरिए यह खुलासा नहीं किया गया कि आखिर कौन-सा प्रोसेसर इस सीरीज़ में मौजूद होगा, लेकिन माना जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ का प्रोसेसर होगा। पुरानी लीक्स की मानें, तो तीनों ही फोन स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होंगे। इसके अलावा यह फोन्स गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस होगा और डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटेड होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Redmi Note 10 series specifications (expected)
Redmi Note 10 मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज
वेरिएंट के साथ आ सकता है, जबकि Redmi Note 10 Pro में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करेंगे। इसमें 4जी व 5जी कनेक्टिविटी विकल्प मिल सकते हैं। रेडमी नोट 10 प्रो में 5,050 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Redmi Note 10 Pro Max में 120 हर्ट्ज़ आईपीएस डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। प्रो मैक्स वेरिएंट में 5,050 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। रेडमी नोट 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।