Redmi Note 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है और Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। आखिर में सबसे हाई-एंड मॉडल Redmi Note 10 Pro Max आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।
इसी टिप्सटर ने कुछ दिनों पहले कथित रूप से Redmi Note 10 के रिटेल बॉक्स की तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें देखा जा सकता था कि रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Redmi Note 10 सीरीज़ को ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो होंगे Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max।
Redmi Note 10 सीरीज़ Redmi Note 9 की सक्सेसर होगी, जिसे भारत में पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। अपने पिछले वर्ज़न की तरह लेटेस्ट सीरीज़ भी मार्च महीने में ही दस्तक देने वाली है। यह सीरीज़ ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च होगी।
Redmi Note 10 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट पर Xiaomi ने पुष्टि की है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। पुरानी लीक में सामने आया था कि Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होगा।