शाओमी ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 4 लॉन्च कर दिया है। नोकिया 3310 के नए अवतार ने भी भारत में कदम रख दिया है। इसक साथ ही सैमसंग ज़ेड4 भी भारत में पेश कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेज़ू ने भी सोमवार को अपना एम5 स्मार्टफोन लॉन्च किया और दो दिन बाद ही इसके दाम में 1,000 रुपये की कटौती कर दी। कई दूसरी कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन बाज़ार में उतारे। हम आज आपको बताएंगे उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जो इस हफ्ते बाज़ार में हुए लॉन्च।
शाओमी रेडमी 4ने अपनी रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 4 भारत में
लॉन्च किया है। शाओमी रेडमी 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं। शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी। वहीं, बाकी दो वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले हैं। इनकी कीमत क्रमशः 8,999 और 10,999 रुपये है।
शाओमी रेडमी 4 में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32 और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत
4100 एमएएच की बैटरी है।
कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लसकार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन ऑरा पावर 4जी प्लस
लॉन्च किया है। कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस को 5,790 रुपये में लॉन्च किया गया है। कार्बन के इस हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह किफायती फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा।
कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी जुगलबंदी 1 जीबी रैम से होगी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है ऐसे में यूज़र को माइक्रोएसडी कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी ही। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। कार्बन के इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए भी 5 मेगापिक्सल सेंसर है। इसके साथ भी एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। हमने आपको पहले ही बताया है कि इसकी अहम खासियतों में से एक 4000 एमएएच की बैटरी है।
नोकिया 3310भारत में वापस आ गया है कि नोकिया 3310। हम बात कर रहे हैं नोकिया 3310 (2017) की। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने 18 मई से भारत में फोन की बिक्री शुरू कर दी है।
नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।
सैमसंग ज़ेड4सोमवार को इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सैमसंग ज़ेड4 को भारत में
लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ज़ेड4 की कीमत भारत में 5,790 रुपये है। और यह फोन शुक्रवार से ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। नया स्मार्टफोन कंपनी के अपने टाइज़न 3.0 ओएस पर चलता है। सैमसंग ज़ेड4 को ब्लैक, गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा ।
सैमसंग ज़ेड4 में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इसमें 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास है। सैमसंग ज़ेड4 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए गए हैं। सैमसंग ने इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी बैटरी 2050 एमएएच की है।
मेज़ू एम5चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेज़ू टेक्नोलॉजी ने अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम5 भारत में
लॉन्च कर दिया है। नए मेज़ू एम5 की कीमत 10,499 रुपये है। और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटाक्लिकडॉटकॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
मेज़ू एम5 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 282 पीपीआई। इसमें मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी860 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को 3 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। इस फोन में 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। मेज़ू एम5 में 3070 एमएएच की बैटरी है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017)दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने इस हफ्ते अमेरिका में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 (2017) अमेरिकी बाजार में
लॉन्च कर दिया। वेबसाइट पर कीमत 179.99 डॉलर (करीब 11,500 रुपये) है। सैमसंग के इस बजट रेंज स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2016) का अपग्रेड है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में मौज़ूद है 1.5 जीबी रैम। सैमसंग का यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) के रियर हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है और साथ में मौज़ूद है एलईडी फ्लैश। फ्रंट कैमरा के दीवानों के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा ऑटो, प्रो, स्पोर्ट्स, पनोरमा, साउंड और सेल्फी जैसे फ़ीचर से लैस है। बैटरी 2600 एमएएच की है।
हुवावे वाई3 (2017)हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन वाई3 (2017) बजट स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर
लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हुवावे वाई3 (2017) को स्पेसिफिकेशन के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हुवावे वाई3 (2017) स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
हुवावे वाई3 (2017) में 5 इंच (854 x 480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन को 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वाई3 (2017) में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हुवावे वाई3 2017 में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओप्पो ए77चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ताइवान में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए77
लॉन्च किया। ताइवानी मार्केट में ओप्पो ए77 को 10,990 ताइवानी डॉलर (करीब 23,400 रुपये) में बेचा जाएगा।
ओप्पो ए77 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। ओप्पो ए77 एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस पर चलेगा। ओप्पो ए77 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर, पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। ओप्पो ए77 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। इसकी बैटरी 3200 एमएएच की है।
एचटीसी यू11कई टीज़र जारी करने के बाद, एचटीसी ने आखिरकार ताइवान में आयोजित इवेंट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एचटीसी यू11
लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एज सेंस फ़ीचर के साथ आता है जो स्मार्टफोन में आया पूरी तरह से एक नया फ़ीचर है। यूरोप में फोन की कीमत 749 यूरो (करीब 53,000 रुपये) और अमेरिका में 749 डॉलर (करीब 48,000 रुपये) से शुरू होती है।
एचटीसी यू 11 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 5.5 इंच क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। जैसा कि हमने बताया कि, इस फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। एचटीसी यू11 को 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट भारत आएगा। एचटीसी यू11 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जबकि 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एचटीसी यू11 में 3000 एमएएच की बैटरी है।
एलजी स्टायलो 3 प्लसएलजी ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन स्टायलो 3 प्लस
लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अभी अमेरिका में टी-मोबाइल पर 225 डॉलर (करीब 14,600 रुपये) में उपलब्ध है।
एलजी स्टायलो 3 प्लस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में एक 5.7 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो प्रीमियम स्टायलस सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फ्लैश सपोर्ट और ऑटोफोकस के साथ आता है। आगे की तरफ़, एक 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और फेस डिटेक्शन फ़ीचर है। एलजी स्टायलस 3 प्लस में 3080 एमएएच की बैटरी है।