Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition अब भारत में ओपन सेल के तहत बेचा जाएगा। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतज़ार नहीं करना होगा। दोनों Xiaomi लैपटॉप स्टॉक रहने तक 24x7 उपलब्ध होंगे। दोनों लैपटॉप को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और तब से ये दोनों फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे थे। मी नोटबुक 14 और मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन भारत में Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए पहले लैपटॉप हैं। लैपटॉप 10वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं और, इसमें एनोडाइज्ड सैंडब्लास्टेड कोटिंग मिलती है। दोनों लैपटॉप में बतले बेज़ल मिलते हैं, लेकिन इसके लिए कंपनी ने दोनों लैपटॉप में से वेबकैम को हटा दिया है। इनमें यूज़र्स को अलग से एक्सटर्नल वेबकैम फिट करना होता है, जो लैपटॉप के साथ आता है।
Mi Notebook 14, Mi Notebook 14 Horizon Edition price in India, offers
भारत में
मी नोटबुक 14 के 256 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 41,999 और 512 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है। Nvidia GeForce MX250 जीपीयू के साथ आने वाले एक मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है। Mi Notebook 14 लैपटॉप केवल सिल्वर रंग में आता है।
दूसरी ओर,
Mi Notebook 14 Horizon Edition के Intel Core i5 मॉडल की शुरूआती कीमत 54,999 रुपये है। नोटबुक में एक इंटेल कोर आई7 विकल्प भी है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है।
दोनों ही लैपटॉप को
Amazon India और Mi.com (
1,
2) के जरिए खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप Mi Home स्टोर्स पर भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
दोनों लैपटॉप को HDFC बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों इन्हें 9 महीनों तक की बिना ब्याज़ की किश्त पर भी खरीद सकते हैं।
Mi Notebook 14 specifications, features
Windows 10 Home पर आधारित मी नोटबुक 14 में 16: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 14-इंच का फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है। नोटबुक 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर काम करता है और एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी तक साटा एसएसडी विकल्प के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल के टॉप और किनारों पर 3 मिलीमीटर पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं। इसमें इन-बिल्ट वेबकैम शामिल नहीं है। इसके लिए कंपनी लैपटॉप के बॉक्स के अंदर एक यूएसबी वेबकैम दे रही है।
Xiaomi का दावा है कि लैपटॉप की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक चलती है। नोटबुक का वज़न 1.5 किलोग्राम है।
Mi Notebook 14 Horizon Edition specifications, features
मी नोटबुक 14 की तरह, मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन विंडोज़ 10 होम पर चलाता है और इसमें 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला 14-इंच का फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। Mi Notebook 14 Horizon Edition में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5-10210यू और इंटेल कोर आई7-10510यू प्रोसेसर के विकल्प हैं, जो ऑनबोर्ड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स350 जीपीयू और 8 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से, मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। एक चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड है, जिसमें सीज़र मैकेनिज़्म और 1.3 मिलीमीटर की (key) ट्रेवल है। कीबोर्ड एक मल्टीटच-सपोर्टिंग ट्रैकपैड के साथ आता है।
मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन में आपको एक 46Wh बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकती है।