Mi Notebook 14 e-Learning Edition को भारत में Mi Notebook 14 के सस्ते वेरिएंट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। कीमत के अलावा, यह दो लैपटॉप प्रोसेसर, जीपीयू और ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता में एक दूसरे से अलग हैं। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए Xiaomi अपने इस नए लैपटॉप को ऑनलाइन लर्निंग और वर्क फ्रॉम होम के पॉकेट फ्रेंडली विकल्प के तौर पर प्रमोट कर रही है। मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन 10th-generation Intel Core i3 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। हालांकि, ऑरिज़न नोटबुक 14 बंडल वेबकैम के साथ आए थे, लेकिन नया एडिशन इनबिल्ट एचडी वेबकैम के साथ आता है।
Mi Notebook 14 e-Learning Edition price in India, availability
मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन की कीमत भारत में 34,999 रुपये है। यह कीमत लैपटॉप के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की है।
Mi Notebook 14 e-Learning Edition आपको सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसकी तुलना में रेगुलर
Mi Notebook 14 की
कीमत 41,999 रुपये है।
मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन खरीद के लिए
Amazon,
Mi.com और offline रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Mi Notebook 14 e-Learning Edition specifications, features
मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन Windows 10 Home के साथ आता है। यह लैपटॉप 10th-generation Intel Core i3 प्रोसेसर से लैस है और इसके साथ आपको Intel UHD Graphics 620 जीपीयू और 8 जीबी DDR4 व 256 जीबी SATA 3 SSD स्टोरेज मिलती है। इसकी दूसरी ओर गेलुर मी नोटबुक 14 10th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 512GB SSD और NVIDIA GeForce MX250 जीपीयू मिलता है।
Mi Notebook 14 e-Learning Edition में 14 इंच FHD एंटीग्लेयर डिस्प्ले के साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसमें ऑनलाइन क्लासेस और मीटिंग के लिए इनबिल्ट HD वेबकैम दिया हुआ है। वहीं, इसकी बैटरी 3,220mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर आपको 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें आपको यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और कॉम्बो ऑडियो जैक मिलता है। मी नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन डुअल-बैंड 802.11ac Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें दो 2 वॉट के स्पीकर के साथ डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग ऐप को सपोर्ट दिया गया है। यह लैपटॉप काफी हल्का है, जिसका वज़न 1.5 किलोग्राम और डायमेंशन 228x323x17.95mm है।