शाओमी ने पिछले साल जनवरी में
एमआई नोट फैबलेट लॉन्च किया था और अब कंपनी
एमआई5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन से
पर्दा उठा चुकी है। अब कंपनी का पूरा ध्यान अगले नोट 2 पर है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन शाओमी नोट 2 फैबलेट के डिस्प्ले को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।
शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 में कर्व्ड डिस्प्ले तकनीक नही दी थी, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी एमआई फैबलेट 2 में कंपनी यह तकनीक मुहैया करा सकती है। Gizchina की
खबर के मुताबिक, वीवो एक्सप्ले5 एलीट की तरह एमआई नोट 2 में भी सैमसंग का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है।
गौर करने वाली बात है कि वीवो पहले ही
वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन में डुअल कर्व्ड स्क्रीन देकर इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
वीवो एक्सप्ले 5 में (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का क्यूएचडी 'डुअल एज' कर्व्ड से लैस 5.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
ZDNet की एक
दूसरी रिपोर्ट में इस दावे पर यह कहकर मुहर लगाई गई है कि
शाओमी और
हुवावे सहित दूसरी चीनी कंपनियों ने सैमसंग से कर्व्ड स्क्रीन सैंपल उपलब्ध कराने की बात कही है। इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में कंपनियां यह तकनीक देना चाहती हैं।
याद दिला दें कि ओरिजिनल शाओमी एमआई नोट में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन दिया गया था स्क्रन की डेनसिटी 386 पीपीआई है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के लिए है। आगे की तरफ डिवाइस में 2.5डी ग्लास जबकि पीछे की तरफ प्रोटेक्शन के लए 3डी ग्लास है।
इससे पहले इंडस्ट्री के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया था कि
एचटीसी के अलावा शाओमी, मेज़ु, ओप्पो और वीवो अपने आने वाले स्मार्टफोन में 3डी टच टेक्नोलॉजी देने पर काम कर रहे हैं।