आधिकारिक तौर लॉन्च किए जाने से पहले Xiaomi Mi Max 3 की बैटरी क्षमता का खुलासा एक वीडियो टीज़र से हुआ है। करीब एक मिनट के इस टीज़र में शाओमी मी मैक्स 3 के फ्रंट पैनल की झलक मिलती है, खासकर पतले बेज़ल की। बीते हफ्ते ही Xiaomi ने अपनी मी मैक्स सीरीज़ के अगले मॉडल के
लॉन्च की पुष्टि की थी। Xiaomi Mi Mix 3 को 19 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे
लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट बीते साल के 6.44 इंच डिस्प्ले और 5300 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले फोन
शाओमी मी मैक्स 2 का अपग्रेड है। इस चीनी कंपनी ने महीने की शुरुआत में मी मैक्स के अगले मॉडल के
रिटेल बॉक्स की तस्वीर साझा की थी।
टीज़र वीडियो के मुताबिक,
Xiaomi Mi Max 3 में 5500 एमएएच की बैटरी होगी। बीते साले के मी मैक्स 2 के 5300 एमएएच की बैटरी से भी बड़ी। बैटरी क्षमता बढ़ जाने के बाद ज़्यादा बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है, खासकर तब जब नए फोन में ज़्यादा सक्षम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
बैटरी के अलावा हमें Mi Max 3 के फ्रंट पैनल की भी झलक मिली है। फोन बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। लेकिन इसमें
Redmi 6 Pro और
Mi 8 की तरह डिस्प्ले नॉच होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
बीते महीने TEENA पर शाओमी मी मैक्स 3 के तीन मॉडल लिस्ट किए गए थे। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और 6.9 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। वैसे दावे स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर को लेकर भी किए जा चुके हैं। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा सभी वेरिएंट में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद रहेगा। फोन के एक वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि बाकी मॉडल 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस होंगे।